हिन्दी फिल्मों ने हर त्योहार को खूब हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। वहीं, बॉलीवुड सिलेब्स के बीच भी होली की धूम है। ऐसे ही रंगों का त्योहार होली भी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। होली के कई गाने भी बने हैं। इसके अलावा कई फिल्मों में होली से जुड़े ऐसे डायलॉग्स हैं जिन्हें सुनकर होली का मजा भी दोगुना हो जाएगा। यहां देखिए होली पर बने अब तक के सबसे बेहतरीन डायलॉग्स
{"_id":"60616b238ebc3e8d3155ed9f","slug":"holi-2021-sholay-to-ramlila-these-film-holi-dialogues-will-make-your-holi-intoxicating","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'शोले' से लेकर 'रामलीला' तक, आपकी होली को मदमस्त बना देंगे ये फिल्मी होली डायलॉग्स","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
'शोले' से लेकर 'रामलीला' तक, आपकी होली को मदमस्त बना देंगे ये फिल्मी होली डायलॉग्स
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: स्वाति सिंह
Updated Mon, 29 Mar 2021 11:22 AM IST
विज्ञापन
होली पर बने ये डायलॉग
- फोटो : सोशल मीडिया
Trending Videos
रणवीर सिंह
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म- रामलीला
साल 2013 में आई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म रामलीला दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म में ये डायलॉग सुप्रिया पाठक जो कि फिल्म में दीपिका पादुकोण की मां बनीं थीं उनका है। इस डायलॉग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
साल 2013 में आई रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म रामलीला दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म में ये डायलॉग सुप्रिया पाठक जो कि फिल्म में दीपिका पादुकोण की मां बनीं थीं उनका है। इस डायलॉग को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरीश पुरी
फिल्म- इलाका
फिल्म इलाका में अमरीश पुरी का डायलॉग काफी फेमस है। इसमें अमरीश पुरी कहते हैं, ''कल हम होली खेलेंगे... लेकिन इस होली में गुलाल की बजाए धुंआ उड़ेगा। पिचकारियों से रंग नहीं बंदूकों से गोलियां निकलेंगी। गीतों की जगह चीखें और लाज की जगह लाशें टपकेंगी।' अमरीश पुरी का ये फेमस डायलॉग लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
अक्षय कुमार
फिल्म- इंटरनेशनल खिलाड़ी
अक्षय कुमार की फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी तो सभी को याद है। साल 1999 में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय कुमार कहते हैं, 'बचपन से आज तक मैंने कभी होली नहीं खेली लेकिन अब खेलूंगा, खून की होली।' इस डायलॉग को काफी पसंद भी किया गया था और आज भी ये डायलॉग लोगों को याद है।
विज्ञापन
अमजद खान
- फोटो : सोशल मीडिया
फिल्म- शोले
फिल्म शोले में गब्बर बने अमजद खान का डायलॉग, 'होली कब है? कब है होली? ये डायलॉग होली का सबसे फेमस और चर्चित डायलॉग हैं। होली आने के पहले से ही लोग इस डायलॉग को बोलने लगते हैं और गब्बर के ही अंदाज में एक दूसरे से होली की तारीख पूछते हैं। ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
फिल्म शोले में गब्बर बने अमजद खान का डायलॉग, 'होली कब है? कब है होली? ये डायलॉग होली का सबसे फेमस और चर्चित डायलॉग हैं। होली आने के पहले से ही लोग इस डायलॉग को बोलने लगते हैं और गब्बर के ही अंदाज में एक दूसरे से होली की तारीख पूछते हैं। ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।