बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का एक सीन लीक हो गया है। यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हुए सीन में ऋतिक रोशन एक जापानी मठ में तलवारबाजी करते हुए में नजर आ रहे हैं। यह सीन इतना शानदार है कि इसे देखकर लगता है मानो कोई हॉलीवुड की बिग-बजट एक्शन फिल्म चल रही हो। इस लीक सीन ने प्रशंसकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।
Hrithik Roshan: ‘वॉर 2’ में ऋतिक की तलवारबाजी वाला सीन हुआ लीक, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल
War 2: वॉर 2 से ऋतिक रोशन का एक अहम सीन हाल ही में लीक हो गया। सोशल मीडिया पर यह सीन तेजी से वायरल हो रहा है। आइए इस बारे में जानते हैं।
वायरल हो रहे सीन में ऋतिक रोशन एक शांत और खूबसूरत जापानी मठ में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में पारंपरिक जापानी तलवार (कटाना) है। सीन का बैकग्राउंड धुंधला है, लेकिन फिर भी इसकी भव्यता साफ झलक रही है। खबर है कि यह सीन मुंबई के अंधेरी में यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के स्टूडियो में शूट किया गया। सेट को 300 साल पुराने पहाड़ी मठ की तरह डिजाइन किया गया था, जिसमें धुंध भरी वादियां और शाही अंदाज का पूरा ध्यान रखा गया था। यह सीन फिल्म में ऋतिक के किरदार की ग्रैंड एंट्री बताया जा रहा है, जिसमें वह एक खतरनाक विलेन के साथ तलवारबाजी करते नजर आएंगे।
Virat Kohli: अवनीत कौर विवाद के बीच कोहली दिखे मायूस, लोग बोले- ट्रोल्स ने एक मजबूत इंसान को तोड़ दिया
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
— Let's Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
Somebody's cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
इस शानदार सीन को मार्च 2025 में फिल्माया गया था। इसे यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने मिलकर डिजाइन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक ने इस सीन के लिए जबरदस्त मेहनत की है। उन्होंने मार्शल आर्ट्स की गहन ट्रेनिंग ली और कटाना तलवार चलाने की कला भी सीखी है।
'वॉर 2' का रोमांच सिर्फ एक्शन तक सीमित नहीं है। खबर है कि फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक धमाकेदार डांस नंबर में साथ नजर आएंगे। दोनों ही स्टार्स अपने शानदार डांस मूव्स के लिए मशहूर हैं। ऋतिक ने वॉर (2019) में ‘जय जय शिवशंकर’ गाने में टाइगर श्रॉफ के साथ कमाल दिखाया था, तो जूनियर एनटीआर ने आरआरआर (2022) में ‘नाटू नाटू’ गाने में राम चरण के साथ ऑस्कर जीतने वाला डांस किया था।
'वॉर 2' की बात करें तो यह साल 2019 की सुपरहिट फिल्म वॉर का सीक्वल है। इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर को अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं, जबकि स्क्रिप्ट अब्बास टायरवाला ने लिखी है। फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।