बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास ने एक बार फिर अपनी बेबाकी से सुर्खियां बटोरी हैं। इस बार उन्होंने अपने पड़ोसी की हरकत पर गुस्सा जाहिर किया है। वीर दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर अपने पड़ोसी की असंवेदनशीलता की जमकर निंदा की।
Vir Das: पड़ोसी की हरकत पर भड़क उठे वीर दास, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बताई पूरी बात
Vir Das Angry on His Neighbour: वीर दास ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में वह अपने पड़ोसी की हरकत पर नाराज नजर आए। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
वीर दास ने अपनी पोस्ट में लिखा, पड़ोस वाली बिल्डिंग से किसी को एक डिलीवरी बॉय पर चिल्लाते सुना। वो बस 10 मिनट लेट था। ऐसा गुस्सा आया कि लगा किसी थप्पड़ मार दूं। मुंबई में एक आम डिलीवरी बॉय अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर जैसे 'द मार्शियन' फिल्म का सीन दोहरा रहा होता है। थोड़ा तो सब्र रखें।"
Ramayana Movie: 'मैं 'रामायण' की क्वालिटी देख दंग रह गया', रणबीर-साई की फिल्म की तारीफ में बोले सीएम फडणवीस
Heard someone in the building next door having at a delivery guy. Dude is ten mins late. Never wanted to slap someone more. In Mumbai, the average delivery guy driving an e-scooter is re-enacting the Martian on his way to you. Have a little goddam patience.
— Vir Das (@thevirdas) May 4, 2025
वीर दास की इस पोस्ट को उनके फैंस ने हाथोंहाथ लिया। एक यूजर ने लिखा, “जब आधी सड़कें खोदी हुई हैं तब समय पर डिलीवरी की उम्मीद करना अमानवीय है।” एक अन्य ने कहा, “हमें उन लोगों का आभार मानना चाहिए जो हमारी जिंदगी को आसान बनाते हैं। कृतज्ञता के बिना इंसान हमेशा छोटा ही रहेगा।” एक और यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “ऐसे लोग अपनी हताशा को सही जगह निकालने की हिम्मत नहीं रखते, इसलिए इन बेचारे डिलीवरी वर्कर्स पर गुस्सा उतारते हैं। शर्मनाक।”
वीर दास सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। वह सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलते हैं और कई बार समाज की कमियों को बारे में बात करते हैं। हाल ही में उन्होंने एयर इंडिया की सर्विस पर सवाल उठाया था।
वीर दास ने बॉलीवुड में एक अभिनेता और कॉमेडियन के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म 'नमस्ते लंदन' में एक छोटे से किरदार से की थी। इसके बाद वह फिल्म 'मुंबई साल्सा' (2007) और 'लव आज कल' (2009) जैसी फिल्मों में नजर आए। उनकी कॉमेडी और एक्टिंग का असली जलवा 2011 में 'दिल्ली बेली' में दिखा। वीर ने 'गो गोवा गॉन' (2013) में भारत की पहली जॉम्बी कॉमेडी फिल्म में लीड रोल निभाया था। इसके अलावा 'मस्तीजादे' (2016) और 'पटेल की पंजाबी शादी' (2017) में भी उनके किरदारों को पसंद किया गया था।