{"_id":"689cb5eaf5b5bb770101e7d1","slug":"independence-day-2025-hindi-patriotic-songs-sandese-aate-hain-ae-watan-tere-liye-mere-desh-ki-dharti-2025-08-13","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Independence Day: देशभक्ति भरे गानों के साथ सेलिब्रेट करें 15 अगस्त, सैनिकों के बलिदान को करें सलाम","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Independence Day: देशभक्ति भरे गानों के साथ सेलिब्रेट करें 15 अगस्त, सैनिकों के बलिदान को करें सलाम
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Thu, 14 Aug 2025 03:17 PM IST
सार
15 August 2025: इस 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उत्साह को और बढ़ाएं अपने पसंदीदा देशभक्ति गानों के साथ। ये गाने हमारे दिलों में देश के लिए प्यार और बलिदान की भावना जगाते हैं। आइए, कुछ ऐसे गानों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट करें, जो हमें देशभक्ति का जज्बा और शहीदों की कुर्बानी याद दिलाते हैं।
विज्ञापन
देशभक्ति भरे गीत
- फोटो : सोशल मीडिया
15 अगस्त, भारत का स्वतंत्रता दिवस, हर भारतीय के लिए गर्व और उत्साह का दिन है। इस दिन हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हैं और देश के प्रति अपनी भक्ति को और मजबूत करते हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस को और खास बनाने के लिए, आइए कुछ लोकप्रिय देशभक्ति गानों के साथ 15 अगस्त मनाएं। ये गाने न केवल हमारे दिलों को जोश से भर देते हैं, बल्कि देश के लिए बलिदान देने वालों की कहानियों को भी बयां करते हैं।
Trending Videos
बॉर्डर
- फोटो : सोशल मीडिया
'संदेशे आते हैं' - बॉर्डर
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' हर भारतीय के दिल को छूता है। अनु मलिक द्वारा संगीत और जावेद अख्तर द्वारा लिखित इस गाने को सुनकर सैनिकों की भावनाएं और उनके परिवारों का इंतजार जीवंत हो उठता है। गाने के बोल, 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' सैनिकों की देशभक्ति और उनके प्रियजनों के लिए प्यार को दर्शाते हैं। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन जेपी दत्ता ने किया है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित यह फिल्म लोंगेवाला की लड़ाई (1971) की घटनाओं पर आधारित है।
1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं' हर भारतीय के दिल को छूता है। अनु मलिक द्वारा संगीत और जावेद अख्तर द्वारा लिखित इस गाने को सुनकर सैनिकों की भावनाएं और उनके परिवारों का इंतजार जीवंत हो उठता है। गाने के बोल, 'संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं' सैनिकों की देशभक्ति और उनके प्रियजनों के लिए प्यार को दर्शाते हैं। इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन जेपी दत्ता ने किया है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित यह फिल्म लोंगेवाला की लड़ाई (1971) की घटनाओं पर आधारित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
केसरी
- फोटो : सोशल मीडिया
'तेरी मिट्टी में मिल जावां' - केसरी
फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' देशभक्ति की भावना को एक नई ऊंचाई देता है। अरिजीत सिंह की आवाज और बी. प्राक के संगीत ने इस गाने को अमर बना दिया। 'तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां', जैसे बोल हर भारतीय को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते हैं। इस गाने को सुनते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद करें और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें।
फिल्म 'केसरी' का गाना 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' देशभक्ति की भावना को एक नई ऊंचाई देता है। अरिजीत सिंह की आवाज और बी. प्राक के संगीत ने इस गाने को अमर बना दिया। 'तेरी मिट्टी में मिल जावां, गुल बनके मैं खिल जावां', जैसे बोल हर भारतीय को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा देते हैं। इस गाने को सुनते हुए स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता को याद करें और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें।
कर्मा
- फोटो : सोशल मीडिया
'ऐ वतन तेरे लिए' - कर्मा
1986 में आई फिल्म 'कर्मा' का गाना 'ऐ वतन तेरे लिए' देशभक्ति का प्रतीक है। मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति की आवाज में यह गाना हर बार सुनने वालों में जोश भर देता है। 'ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जान भी देंगे', जैसे बोल देश के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाते हैं। सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिलीप कुमार, नूतन, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों, श्रीदेवी और अनुपम खेर समेत कलाकार शामिल हैं।
1986 में आई फिल्म 'कर्मा' का गाना 'ऐ वतन तेरे लिए' देशभक्ति का प्रतीक है। मोहम्मद अजीज और कविता कृष्णमूर्ति की आवाज में यह गाना हर बार सुनने वालों में जोश भर देता है। 'ऐ वतन तेरे लिए, दिल दिया है, जान भी देंगे', जैसे बोल देश के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाते हैं। सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिलीप कुमार, नूतन, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों, श्रीदेवी और अनुपम खेर समेत कलाकार शामिल हैं।
विज्ञापन
राजी
- फोटो : सोशल मीडिया
'ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू' - राजी
फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू' एक जासूस की कहानी को बयां करता है, जो देश के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है। अरिजीत सिंह की आवाज और शंकर-एहसान-लॉय के संगीत ने इस गाने को हर भारतीय के दिल में जगह दी है। 'ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू' जैसे बोल देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। कथित तौर पर यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर बनाई गई है।
फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू' एक जासूस की कहानी को बयां करता है, जो देश के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देता है। अरिजीत सिंह की आवाज और शंकर-एहसान-लॉय के संगीत ने इस गाने को हर भारतीय के दिल में जगह दी है। 'ऐ वतन, वतन मेरे आबाद रहे तू' जैसे बोल देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करते हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। कथित तौर पर यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास कॉलिंग सहमत पर बनाई गई है।