शाहरुख खान अभिनीत राजकुमार हिरानी की 'डंकी' ने अपनी बेहद दिलचस्प कहानी से दुनिया भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फिल्म ने दुनिया भर के दर्शकों पर महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ा है। फिल्म की चमक ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024 (आईएफएफएम) को भी रोशन किया। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त करने में सफल रही। 'डंकी' को सिनेमा में समानता के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
IFFM 2024: मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में बजा 'डंकी' का डंका, राजकुमार हिरानी की फिल्म को मिला यह खास सम्मान
अपनी दिल छू लेने वाली और प्रासंगिक कहानी के साथ, फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक विशेष जगह बना ली है, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को पसंद आती है। आईएफएफएम में यह सम्मान कहानी कहने में राजकुमार हिरानी की महारत का प्रमाण है, क्योंकि 'डंकी' बड़े पैमाने पर एक्शन से भरपूर सिनेमा की भीड़ के बीच खड़ी है।
कॉमेडी, भावना और सामाजिक टिप्पणियों को मिश्रित करने वाली कहानियों को बुनने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाने वाले हिरानी एक बार फिर एक कहानी पेश करते हैं जो प्यार, मानवता और 'डंकी वे' के माध्यम से सीमाओं को पार करने वाले लोगों के अनुभवों के बारे में बात करती है। यही वजह इसे सिनेमा में समानता के लिए पुरस्कार का योग्य प्राप्तकर्ता बनाती है।
Kalki 2898 AD: ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार 'कल्कि 2898 एडी', हिंदी दर्शक इस दिन से यहां उठा सकेंगे लुत्फ
राजकुमार हिरानी ने लगातार अपनी फिल्मों के माध्यम से सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों को सामने लाया है। 'डंकी' के साथ, उन्होंने इस परंपरा को जारी रखते हुए एक ऐसा सिनेमाई अनुभव तैयार किया है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि शिक्षित और प्रेरित भी करता है। उनकी दृष्टि और कहानी कहने की क्षमता ने 'डंकी' को उनकी पहले से ही शानदार फिल्मोग्राफी में एक असाधारण कृति बना दिया है।
Son Of Sardaar 2: अजय देवगन का अभिवादन न करना विजय राज को पड़ा भारी? 30 मिनट में 'सन ऑफ सरदार 2' से हुए बाहर
फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेता बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे कलाकारों की टोली है। जियो स्टूडियोज, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित 'डंकी' को अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। यह फिल्म 21 दिसंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई और विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ती रही।