{"_id":"68b0ad50b9c0d3f7c408cc09","slug":"janhvi-kapoor-upcoming-movies-2025-param-sundari-star-in-peddi-devara-part-2-sunny-sanskari-ki-tulsi-kumari-2025-08-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर की आगामी फिल्में, 'परम सुंदरी' से लेकर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' तक शामिल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Janhvi Kapoor: जान्हवी कपूर की आगामी फिल्में, 'परम सुंदरी' से लेकर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' तक शामिल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 29 Aug 2025 01:04 AM IST
सार
Upcoming Movies 2025: इस साल जान्हवी कपूर के पास कई बड़ी फिल्में हैं, जो बॉलीवुड और साउथ इंडियन सिनेमा दोनों में रिलीज होने वाली हैं। इनमें 'परम सुंदरी', पेद्दी और 'देवरा पार्ट 2' के अलावा भी कई फिल्में शामिल हैं।
2025 जान्हवी कपूर के लिए ब्रेकथ्रू ईयर साबित हो सकता है। ये आगामी फिल्में उनकी बहुमुखी प्रतिभा दिखाएंगी। जिसमें रोमांस से लेकर एक्शन तक होगा। फैंस इन रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Trending Videos
2 of 5
परम सुंदरी
- फोटो : एक्स
'परम सुंदरी' (Param Sundari)
जान्हवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' उनकी सबसे बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक है, जो आज 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों का मजेदार मेल दिखाया जाएगा। फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजन की मडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी एक पंजाबी लड़के परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और एक तमिल लड़की सुंदरी (जान्हवी कपूर) की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
- फोटो : इंस्टाग्राम@janhvikapoor
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' (Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari)
फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक फैमिली एंटरटेनर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो जान्हवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी को फिर से लेकर आ रही है। दोनों ने पहले 2023 में फिल्म 'बावल' में साथ काम किया था। अब यह उनकी एक साथ दूसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है, जो 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'धड़क' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वरुण धवन सनी संस्कारी का रोल निभा रहे हैं, जो एक शायराना और मजाकिया लड़का है। जान्हवी कपूर तुलसी कुमारी के किरदार में हैं, जो एक जीवंत और चुलबुली लड़की है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉई जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
4 of 5
देवरा
- फोटो : इंस्टाग्राम@devaramovie
'देवरा पार्ट 2' (Devara Part 2)
'देवरा' सीरीज की दूसरी कड़ी है 'देवरा पार्ट 2'। यह तेलुगु सिनेमा की एक बड़ी एक्शन ड्रामा फिल्म है। पहला पार्ट 2024 में रिलीज हुआ था, जिसमें जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म का निर्देशन कोराताला सिवा ने किया है, और यह एक गांव की पृष्ठभूमि पर बनी एक्शन-ड्रामा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'देवरा पार्ट 2' में जान्हवी का रोल पहले से ज्यादा महत्वपूर्ण होगा।
विज्ञापन
5 of 5
पेद्दी
- फोटो : इंस्टाग्राम@alwaysramcharan
'पेद्दी' (Peddi)
'पेद्दी' ('आरसी16') एक अलग तेलुगु एक्शन फिल्म है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर और राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। यह भी 2025 में रिलीज होने वाली है। निर्देशन के.एस. रविकुमार का है। यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म में जान्हवी का रोल दमदार होगा। बहरहाल, फिल्म की शूटिंग चल रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।