{"_id":"64ec436640b704781d0318c8","slug":"jawan-actor-shahrukh-khan-security-gets-tightened-after-protests-outside-mannat-it-is-not-because-of-his-film-2023-08-28","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Shahrukh Khan: 'जवान' नहीं बल्कि इस वजह से SRK के मन्नत के बाहर हुआ था विरोध प्रदर्शन, यहां जानें असली वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shahrukh Khan: 'जवान' नहीं बल्कि इस वजह से SRK के मन्नत के बाहर हुआ था विरोध प्रदर्शन, यहां जानें असली वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Mon, 28 Aug 2023 12:19 PM IST
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साउथ स्टार्स नयनतारा और विजय सेतुपति भी भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में दीपिका पादुकोण कैमियो रोल में नजर आने वाली है। जवान 7 सितंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
Trending Videos
2 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
शनिवार यानी 24 अगस्त को कुछ लोग शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर जमा हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए सुपरस्टार के आवास के बाहर मुंबई पुलिस तैनात की गई, जिसके बाद लोगों को लगा कि इस विरोध प्रदर्शन के पीछे की वजह जवान हैं। मगर अब जो वजह निकल कर सामने आई है, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : सोशल मीडिया
लोगों ने शाहरुख खान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया क्योंकि अभिनेता हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के ब्रांड एंबेसडर बने हैं और उन्होंने प्रोमो के लिए शूटिंग की, जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि चलो साथ खेलें। विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले संगठन ने एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, ''अभिनेता और अभिनेत्रियां इन विज्ञापनों में काम करते हैं और वे समाज को गुमराह करने की दिशा में काम कर रहे हैं। समाजिक संगठन की ओर से शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।"
4 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : instagram/imsrk
संगठन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा, "नई पीढ़ी जंगली रम्मी खेलने में शामिल है। अगर कोई बाहर जुआ खेल रहा है, तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेती है, लेकिन बड़े बॉलीवुड सितारे ऑनलाइन गेम को बढ़ावा दे रहे हैं। युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं।” विरोध प्रदर्शन शुरू होने से पहले संगठन ने एक बयान जारी किया था जिसमें लिखा था, "प्रसिद्ध अभिनेता और अभिनेत्रियां इन विज्ञापनों में काम करते हैं और वे समाज को गुमराह करने की दिशा में काम कर रहे हैं। अनटच इंडिया फाउंडेशन की ओर से शाहरुख खान के मन्नत बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।"
विज्ञापन
5 of 5
शाहरुख खान
- फोटो : instagram/imsrk
उन्होंने कहा, ''बॉलीवुड सितारे भी जानते हैं कि यह गलत है, लेकिन उन्हें पैसा मिल रहा है इसलिए वे इसे बढ़ावा दे रहे हैं। हम इन सितारों की फिल्में देखकर और उन पर अपना पैसा खर्च करके उन्हें प्रसिद्ध बनाते हैं। हम इन विज्ञापनों को बंद करने की मांग करते हैं।" रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने मन्नत के बाहर से 4-5 लोगों को हिरासत में लिया। जुहू के बैंडस्टैंड में अभिनेता के आवास के बाहर तैनात पुलिस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।