सब्सक्राइब करें

Jawan: शाहरुख की 'जवान' को रिलीज से पहले हुआ मेगा मुनाफा! करोड़ों की कीमत में बिके सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स

एंटरटेंमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 24 Sep 2022 11:36 PM IST
विज्ञापन
Jawan: Reports claim shahrukh Khan film satellite and ott rights sold for a massive prize of 250 crore
शाहरुख खान फिल्म जवान का लुक - फोटो : social media
loader
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर अभिनय करते देखने के लिए उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में किंग खान अपने फैंस को निराश होने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। अभिनेता अगले साल यानी 2023 में तीन फिल्मों के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे। जी हां, शाहरुख की अगले साल तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन्हीं में से एक है एक्शन पैक फिल्म 'जवान', जिसका निर्देशन साउथ के निर्देशक एटली कर कर रहे हैं। शाहरुख को पर्दे पर देखने के लिए लोग इतने बेकरार हैं कि अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर अभी भी से बज बनना शुरू हो गया है। जहां पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म से साउथ के मशहूर विलेन विजय सेतुपति जुड़ गए हैं, वहीं अब 'जवान' के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट आ रही है। इस खबर को सुन सभी के होश उड़ जाएंगे।
Trending Videos
Jawan: Reports claim shahrukh Khan film satellite and ott rights sold for a massive prize of 250 crore
फिल्म जवान - फोटो : Instagram
निर्देशक एटली कुमार के निर्देशन में बन रही पैन इंडिया फिल्म 'जवान' आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बनी रहती है। कभी अपनी स्टार कास्ट को लेकर तो कभी फिल्म से शाहरुख के फर्स्ट लुक को लेकर। लेकिन अब 'जवान' अपने ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स के कारण सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल, सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स भारी भरकम रकम में बेचे गए हैं। खबरों में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान ने फिल्म के राइट्स बेचकर उतनी मोटी रकम कमा ली है, जितना आजकल की फिल्मों का बजट होता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Jawan: Reports claim shahrukh Khan film satellite and ott rights sold for a massive prize of 250 crore
शाहरुख खान, विजय सेतुपति - फोटो : social media
रिपोर्ट्स के अनुसार जहां फिल्म के ओटीटी राइट्स 'नेटफ्लिक्स' के पास हैं, वहीं इसके सैटेलाइट राइट्स 'जीटीवी' ने खरीदे हैं। एक ट्विटर हैंडल ने दावा किया है कि 'जवान' के सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स तकरीबन 250 करोड़ में बिके हैं। ट्विटर अकाउंट ने लिखा, ' एटली द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की बिग बजट एक्शन एंटरटेनर जवान के सैटेलाइट राइट्स  जी टीवी ने और डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने 250 करोड़ देकर खरीद लिए हैं।'
Jawan: Reports claim shahrukh Khan film satellite and ott rights sold for a massive prize of 250 crore
शाहरुख खान, नयनतारा - फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि 'जवान' में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुत कर रहा है। यह फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाहरुख खान डबल रोल में नजर आएंगे। 'जवान' एटली द्वारा लिखित और निर्मित है। इसके अलावा शाहरुख खान फिल्म 'पठान' और 'डंकी' में काम करते नजर आएंगे। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed