बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर अभिनय करते देखने के लिए उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में किंग खान अपने फैंस को निराश होने का कोई मौका नहीं देना चाहते हैं। अभिनेता अगले साल यानी 2023 में तीन फिल्मों के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रहे। जी हां, शाहरुख की अगले साल तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन्हीं में से एक है एक्शन पैक फिल्म 'जवान', जिसका निर्देशन साउथ के निर्देशक एटली कर कर रहे हैं। शाहरुख को पर्दे पर देखने के लिए लोग इतने बेकरार हैं कि अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म 'जवान' को लेकर अभी भी से बज बनना शुरू हो गया है। जहां पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म से साउथ के मशहूर विलेन विजय सेतुपति जुड़ गए हैं, वहीं अब 'जवान' के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स से जुड़ी एक लेटेस्ट अपडेट आ रही है। इस खबर को सुन सभी के होश उड़ जाएंगे।
Jawan: शाहरुख की 'जवान' को रिलीज से पहले हुआ मेगा मुनाफा! करोड़ों की कीमत में बिके सैटेलाइट और ओटीटी राइट्स
एंटरटेंमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पलक शुक्ला
Updated Sat, 24 Sep 2022 11:36 PM IST
विज्ञापन

