निर्माता करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स और वॉयकॉम 18 की साझीदारी की थिएटर में रिलीज होने जा रही पहली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर डिजिटल दर्शकों को कोरोना महामारी शुरू होने के बाद रिलीज हुई दूसरी फिल्मों के ट्रेलर के मुकाबले प्रभावित करने में विफल रहा। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर में एक पाकिस्तानी गायक के गाने के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद का भी इसे ज्यादा फायदा नहीं मिला। यूट्यूब पर व्यूज के मामले में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर टाइगर श्रॉफ की सुपरफ्लॉप फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और अक्षय कुमार की बेहद खराब फिल्म ‘लक्ष्मी’ के ट्रेलर से भी पीछे रह गया है।
2 of 5
जुग जुग जियो
- फोटो : Instagram
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रविवार को मुंबई में काफी जोर शोर से लॉन्च किया गया। फिल्म के सितारों के प्रशंसकों और मीडिया के सामने ट्रेलर लॉन्च करने के बाद इसे मुंबई के एक मॉल में जुटी भीड़ के सामने भी लॉन्च किया गया। फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड किरदारों में हैं। इनके साथ वरिष्ठ कलाकारों में अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी परदे पर बनी है। टीवी होस्ट मनीष पॉल का भी फिल्म में अहम किरदार है। फिल्म के ट्रेलर में इस्तेमाल गाने ‘नच पंजाबन’ की धुन एक पाकिस्तानी गाने से ली गई है, इसे लेकर सोमवार को काफी विवाद भी हुआ और म्यूजिक कंपनी टी सीरीज को इस बारे में सफाई जारी करनी पड़ी।
3 of 5
जुग जुग जियो
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
इन दिनों किसी फिल्म के ट्रेलर के पहले 24 घंटे के आंकड़े भी जारी होने लगे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने इस बारे में बयान जारी करके शाम करीब चार बजे बताया कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर 43 मिलियन यानी चार करोड़ 30 लाख व्यूज हासिल किए हैं। हालांकि, जब इस ट्रेलर के व्यूज यूट्यूब पर देखे गए तो ये केवल 36 मिलियन यानी करीब तीन करोड़ 60 लाख ही रहे। सिर्फ यूट्यूब को अगर हिंदी फिल्मों के ट्रेलर की लोकप्रियता का मानें तो फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर लोकप्रियता के मामले में सातवें नंबर पर है।
4 of 5
जुग जुग जियो
- फोटो : Instagram
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को यूट्यब पर मिले व्यूज के हिसाब से ये हिंदी फिल्मों के ट्रेलर को पहले 24 घंटों में मिले व्यूज के मामले में सातवें नंबर पर जाकर ठहरा है। हिंदी में बनी फिल्मों के ट्रेलर कोरोना महामारी के बाद से काफी व्यूज बटोर रहे हैं जिससे पता चलता है कि महामारी का असर घटने के बाद खुले सिनेमाघरों में जाने के लिए दर्शक बेताब हैं लेकिन वे फिल्म देखने से पहले इनके ट्रेलर बहुत ध्यान से देख रहे हैं। यानी कि ट्रेलर के साथ ही दर्शक मन बना ले रहे हैं कि उन्हें फिल्म देखनी है कि नहीं लिहाजा ज्यादा व्यूज का मतलब फिल्म के हिट होने की गारंटी कतई नहीं है।
5 of 5
हिंदी सिनेमा की फिल्में
- फोटो : सोशल मीडिया
हिंदी फिल्मों के ट्रेलर को रिलीज के पहले 24 घंटों में यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर की रैंकिंग इस प्रकार है:
रैंकिंग |
फिल्म |
यूट्यूब व्यूज (करोड़ में) |
1. |
पृथ्वीराज |
4.39 |
2. |
83 |
4.33 |
3. |
सूर्यवंशी |
4.27 |
4. |
जीरो |
4.05 |
5. |
हीरोपंती 2 |
3.88 |
6. |
लक्ष्मी |
3.73 |
7. |
जुग जुग जियो |
3.62 |