सब्सक्राइब करें

Jugjugg Jeeyo Trailer: ‘हीरोपंती 2’ और ‘लक्ष्मी’ से भी पीछे रहा वरुण की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर, मिले सिर्फ इतने व्यूज

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Mon, 23 May 2022 10:16 PM IST
विज्ञापन
Jugjugg Jeeyo Trailer clocks 36 million views in first 24 hours on youtube falls behind heropanti 2 and laxmii
लक्ष्मी, जुग जुग जियो, हीरोपंती 2 - फोटो : सोशल मीडिया

निर्माता करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स और वॉयकॉम 18 की साझीदारी की थिएटर में रिलीज होने जा रही पहली फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर डिजिटल दर्शकों को कोरोना महामारी शुरू होने के बाद रिलीज हुई दूसरी फिल्मों के ट्रेलर के मुकाबले प्रभावित करने में विफल रहा। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर में एक पाकिस्तानी गायक के गाने के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद का भी इसे ज्यादा फायदा नहीं मिला। यूट्यूब पर व्यूज के मामले में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर टाइगर श्रॉफ की सुपरफ्लॉप फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और अक्षय कुमार की बेहद खराब फिल्म ‘लक्ष्मी’ के ट्रेलर से भी पीछे रह गया है।

loader
Jugjugg Jeeyo Trailer clocks 36 million views in first 24 hours on youtube falls behind heropanti 2 and laxmii
जुग जुग जियो - फोटो : Instagram

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर रविवार को मुंबई में काफी जोर शोर से लॉन्च किया गया। फिल्म के सितारों के प्रशंसकों और मीडिया के सामने ट्रेलर लॉन्च करने के बाद इसे मुंबई के एक मॉल में जुटी भीड़ के सामने भी लॉन्च किया गया। फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी लीड किरदारों में हैं। इनके साथ वरिष्ठ कलाकारों में अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी परदे पर बनी है। टीवी होस्ट मनीष पॉल का भी फिल्म में अहम किरदार है। फिल्म के ट्रेलर में इस्तेमाल गाने ‘नच पंजाबन’ की धुन एक पाकिस्तानी गाने से ली गई है, इसे लेकर सोमवार को काफी विवाद भी हुआ और म्यूजिक कंपनी टी सीरीज को इस बारे में सफाई जारी करनी पड़ी।

विज्ञापन
विज्ञापन
Jugjugg Jeeyo Trailer clocks 36 million views in first 24 hours on youtube falls behind heropanti 2 and laxmii
जुग जुग जियो - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

इन दिनों किसी फिल्म के ट्रेलर के पहले 24 घंटे के आंकड़े भी जारी होने लगे हैं। धर्मा प्रोडक्शंस ने इस बारे में बयान जारी करके शाम करीब चार बजे बताया कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर 43 मिलियन यानी चार करोड़ 30 लाख व्यूज हासिल किए हैं। हालांकि, जब इस ट्रेलर के व्यूज यूट्यूब पर देखे गए तो ये केवल 36 मिलियन यानी करीब तीन करोड़ 60 लाख ही रहे। सिर्फ यूट्यूब को अगर हिंदी फिल्मों के ट्रेलर की लोकप्रियता का मानें तो फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर लोकप्रियता के मामले में सातवें नंबर पर है।

Jugjugg Jeeyo Trailer clocks 36 million views in first 24 hours on youtube falls behind heropanti 2 and laxmii
जुग जुग जियो - फोटो : Instagram

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ को यूट्यब पर मिले व्यूज के हिसाब से ये हिंदी फिल्मों के ट्रेलर को पहले 24 घंटों में मिले व्यूज के मामले में सातवें नंबर पर जाकर ठहरा है। हिंदी में बनी फिल्मों के ट्रेलर कोरोना महामारी के बाद से काफी व्यूज बटोर रहे हैं जिससे पता चलता है कि महामारी का असर घटने के बाद खुले सिनेमाघरों में जाने के लिए दर्शक बेताब हैं लेकिन वे फिल्म देखने से पहले इनके ट्रेलर बहुत ध्यान से देख रहे हैं। यानी कि ट्रेलर के साथ ही दर्शक मन बना ले रहे हैं कि उन्हें फिल्म देखनी है कि नहीं लिहाजा ज्यादा व्यूज का मतलब फिल्म के हिट होने की गारंटी कतई नहीं है।

विज्ञापन
Jugjugg Jeeyo Trailer clocks 36 million views in first 24 hours on youtube falls behind heropanti 2 and laxmii
हिंदी सिनेमा की फिल्में - फोटो : सोशल मीडिया
हिंदी फिल्मों के ट्रेलर को रिलीज के पहले 24 घंटों में यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सबसे ज्यादा देखे गए ट्रेलर की रैंकिंग इस प्रकार है:
 
रैंकिंग  फिल्म यूट्यूब व्यूज (करोड़ में)
1.  पृथ्वीराज  4.39
2.  83 4.33
3.  सूर्यवंशी  4.27
4. जीरो  4.05
5.  हीरोपंती 2  3.88
6. लक्ष्मी 3.73
7. जुग जुग जियो 3.62


 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed