{"_id":"59d63f1c4f1c1bec538b5e00","slug":"kagana-s-sister-rangoli-attack-on-hrithik-roshan-social-media-post","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी तो कंगना की बहन ने फिर किया पलटवार, सुजैन को भी लिया लपेटे में","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ऋतिक ने तोड़ी चुप्पी तो कंगना की बहन ने फिर किया पलटवार, सुजैन को भी लिया लपेटे में
amarujala.com- Presented by: अरविंद
Updated Fri, 06 Oct 2017 08:04 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
kangana ranaut
Link Copied
सुपरहीरो ऋतिक रोशन और बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना के बीच बढ़ रहे विवाद में कंगना की बहन रंगोली एक बार फिर कूद गईं हैं। बता दें ऋतिक ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक लंबा सा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें उन्होंने कंगना का नाम लिए बगैर ही उनके द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
Trending Videos
रंगोली ने ऋतिक को बताया झूठा
2 of 5
Hrithik Roshan
जबकि रंगोली ने ऋतिक के पोस्ट के साथ-साथ एक बार फिर करारा जवाब देते हुए उनकी पूर्व पत्नी सुजैन को भी घेरे में लिया। उन्होंने ऋतिक के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए लंबे-चौड़े स्टेटमेंट पर रंगोली ने काफी ट्वीट्स किये हैं और ऋतिक के दिये सबूतों को झूठा साबित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋतिक ने सोशल मीडिया के जरिए किया था खुलासा
3 of 5
Hrithik Roshan
वहीं, ऋतिक ने कंगना के साथ अपने संबंधों को गलत बताया था और कहा कि वे इस महिला से कभी पर्सनली मिले ही नहीं हैं। ऋतिक ने यहां तक भी कहा कि कंगना ने जो उनसे मिलने के आरोप लगाए हैं वे सरासर झूठे हैं क्योंकि 'मैं उन दिनों पेरिस गया ही नहीं था चाहे तो मेरी पासपोर्ट डिटेल चेक कर लें।'
रंगोली ने पहले भी आड़े हाथ लिया था ऋतिक को
4 of 5
ऋतिक रोशन और कंगना
इससे पहले भी रंगोली का गुस्सा सातवें आसमान पर था। उन्होंने ऋतिक को सोशल मीडिया पर आड़े हाथ लिया था । इसके लिए रंगोली ने एक-एक कर कई ट्वीट किए थे जिनमें उन्होंने ऋतिक को खरी-खोटी सुनाई थी और अब फिर से उनके पोस्ट पर उन्हें झूठा करार दिया है।
विज्ञापन
रंगोली ने कहा, अंकल अपने बीवी-बच्चों पर ध्यान दो
5 of 5
Hrithik Roshan
रंगोली ने लिखा था, 'कंगना जैसी जवान, खूबसूरत, टेलेंटिड और अमीर लड़की को तुम जैसे अंकल को पीछे करने की कोई जरूरत नहीं है। हमेशा से तुम ही उसके पीछे थे, वो कभी तुम्हारे पीछे नहीं पड़ी।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।