सब्सक्राइब करें

Samrat Prithviraj: केआरके ने उड़ाया 'सम्राट पृथ्वीराज' का मजाक, थिएटर की फोटो शेयर कर बोले- अक्षय को शर्म...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sat, 04 Jun 2022 04:33 PM IST
विज्ञापन
Kamaal r khan react akshay kumar film samrat prithviraj said should be ashamed
केआरके का सम्राट पृथ्वीराज पर बयान - फोटो : सोशल मीडिया

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' रिलीज हो गई है, जिसमें अभिनेता के साथ मानुषी छिल्लर नजर आ रही हैं। इस फिल्म में अक्षय 'सम्राट पृथ्वीराज' की भूमिका में हैं और अभिनेता का काम फैंस को पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म 'पृथ्वीराज' की तारीफ भी कर रहे हैं। इन सबके बीच कमाल आर खान (केआरके) की इस फिल्म पर प्रतिक्रिया सामने आ गई है। केआरके के मुताबिक, इस फिल्म के शो खाली हैं।      

Trending Videos
Kamaal r khan react akshay kumar film samrat prithviraj said should be ashamed
कमाल आर खान - फोटो : सोशल मीडिया

केआरके ने एक साथ कई ट्वीट किए, जिसमें उन्होंने बताया कि थिएटर खाली पड़े हैं। लोग अक्षय कुमार की इस फिल्म को देखने नहीं जा रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'पृथ्वीराज का पहला शो शुरू हो गया है और मैं थिएटर में हूं। प्रोपागेंडा ओवरसीज मार्केट में काम नहीं आता है।' इस ट्वीट के साथ कमाल आर खान ने एक तस्वीर भी शेयर की, जो थिएटर की है और इस थिएटर की सारी सीट खाली है।  
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Kamaal r khan react akshay kumar film samrat prithviraj said should be ashamed
सम्राट पृथ्वीराज फिल्म - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

कमाल आर खान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘अक्षय कुमार को ऐसी फिल्म करने पर शर्म आनी चाहिए। जहां उन्हें अपने भाई की बेटी को उससे शादी करने के लिए किडनैप करना पड़ा। भाई की बेटी अपनी बेटी की तरह होती है। बेटी अपने पिता की इज्जत नहीं करती है। ये गंदी फिल्म है।’ वह यहीं नहीं रूके। उन्होंने ट्वीट में ये भी कहा, ' फिल्म पर तो हंसोगे ही, पृथ्वीराज की मौत पर भी हंसोगे। ऐसी शानदार कॉमेडी फिल्म बनाने के लिए डायरेक्टर को सैल्यूट।'


 


Kamaal r khan react akshay kumar film samrat prithviraj said should be ashamed
'पृथ्वीराज' - फोटो : सोशल मीडिया

यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सम्राट पृथ्वीराज' में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा, सोनू सूद और संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ का है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा था कि यह फिल्म बंपर ओपनिंग करेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दावा किया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 14-15 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी। लेकिन फिल्म ने पहले दिन लगभग 10.50 करोड़ की कमाई की है, जो मेकर्स के लिए परेशानी वाली खबर है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed