टेलीविजन इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकार काम्या पंजाबी ने 10 फरवरी 2020 को अपने ब्वॉयफ्रेंड शलभ डांग के साथ शादी रचा ली है। काम्या की शादी काफी लाइम लाइट में रही। काम्या अपनी शादी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। साथ ही साथ काम्या अपनी शादी में बेहद खुश भी नजर आ रही थीं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जिनसे काम्या की खुशी पच नहीं रही थी। काम्या की बेस्ट फ्रेंड और अभिनेत्री ने उन लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
काम्या पंजाबी की दूसरी शादी पर उठे सवाल, इस अभिनेत्री ने कर दी सबकी बोलती बंद
काम्या ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की हर रस्म से जुड़ी हुई तस्वीरें साझा कीं। इस दौरान काम्या की खुशी का ठिकाना ही नहीं था। काम्या की शादी के फक्शंस शादी की तारीख से दो दिन पहले माता की चौकी के साथ शुरू हुए। काम्या ने हर फंक्शन की तस्वीर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। कई लोगों ने इन तस्वीरों पर काम्या को बधाई दी। तो कई यूजर्स ने इस पर काम्या को ट्रोल भी किया।
काम्या को ट्रोल करने वाले ट्रोलर्स को काम्या की सबसे अच्छी दोस्त और टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक ने करारा जवाब दिया है। दरअसल काम्या की शादी में हुई हल्दी की रस्म की तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट किया। यूजर ने कमेंट में लिखा, 'आपके पहले से ही दो बच्चे हैं तो क्यों फिर से कर रहे हो, मेरा मतलब है शादी फिर से क्यों?'
यूजर के इस कमेंट पर करारा जवाब देते हुए एफआईआर फेम एक्ट्रेस कविता कौशिक ने रिप्लाई किया, 'क्योंकि जब आप शादी करते हो तो आपको जिंदगी भर के लिए एक साथी, दोस्त, बेस्ट फ्रेंड, सोलमेट, पार्टनर मिलता है। बच्चे पैदा करने से भी आगे जिंदगी होती है और जो लोग अपनी जिंदगी बना रहे हों और अपने जीवन में खुशियां ढूंढ रहे हों उनमें कमियां निकालने से अच्छा है दूसरों की खुशी में खुश होना सीखना चाहिए बजाय इस तरह के बेकार के सवाल करना।' आखिर में कविता ने लिखा, 'उनकी (काम्या) शादी के अधिकतर फंक्शंस को उनके दोनों बच्चों ने ही खुशी-खुशी प्लान किया है।'

गौरतलब है कि काम्या पंजाबी ने 40 साल की उम्र में दूसरी शादी की है। इससे पहले काम्या ने बंटी नेगी से शादी की थी। जिसे उनकी एक बेटी भी है। काम्या की शादी की तस्वीरों में उनकी बेटी भी उनके साथ नजर आई। काम्या की बेटी भी मां की शादी में उन्हीं की तरह खुश नजर आई थीं।
पढ़ें: Bigg Boss 13: रश्मि के भाई ने सुनाई माहिरा की मां को खरी-खोटी, बहन पर कमेंट नहीं आया रास