बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। नुसरत अक्सर सोशल मीडिया पर अपने शानदार फोटोज अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वहीं कई दफा नुसरत को ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ जब हाल ही में नुसरत के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। लेकिन इस बार अभिनेत्री ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
बोल्ड ड्रेस की वजह से ट्रोल हुईं थीं नुसरत भरूचा, अब ट्रोलर्स को ऐसे दिया करारा जवाब
दरअसल हाल ही में नुसरत भरूचा फिल्मफेयर 2020 अवॉर्ड नाइट में एक हाई स्लिट ड्रेस पहनकर गई थीं। वहीं नुसरत ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी अपने फैंस के साथ साझा की। लेकिन एक ओर जहां नुसरत को फैंस से तारीफें मिली तो वहीं दूसरी ओर वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गईं।
सोशल मीडिया पर अपनी ड्रेस को लेकर लंबे वक्त तक ट्रोल होने के बाद आखिरकार नुसरत ने भी ट्रोलर्स को तीखा जवाब दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान नुसरत ने कहा, 'आप जानते हैं कि आज के समय में सोशल मीडिया उफान पर है। ऐसा नहीं है कि हमे इसका पता नहीं है। ये वास्तव में अराजक है। हमारे पास इसमें कोई स्ट्रक्चर नहीं है और हमारा इस पर नियंत्रण नहीं है।'
बातचीत में नुसरत ने आगे कहा, '"मेरा मतलब है कि हर किसी का अपना नजरिया होता है। ऐसे में कुछ ऐसे लोग हैं जो इसे पसंद करते हैं और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे पसंद नहीं करते हैं। जो लोग इसे पसंद नहीं करते हैं, उन्हें निश्चित रूप से अपनी राय देने और कहने का अधिकार है कि 'हम इसे पसंद नहीं करते'।"
नुसरत ने आखिरी में कहा, 'सच कहूं तो मुझे फर्क नहीं पड़ता किसी के कुछ भी कहने या लिखने से। मैं ट्रोल्स को पढ़ती तक नहीं हूं, क्योंकि मैं वहीं करती हूं जो मेरा मन करता है। इसलिए मैं चाहती हूं कि इसका सम्मान हो। लेकिन ये पूरी तरह से आपका अधिकार और आपकी राय है कि आप इसे पसंद करें या फिर नहीं।'
पढ़ें: इंस्टाग्राम पर रोमांटिक हुए संजय, मान्यता के लिए लिखा- 'तुम नहीं होती तो...'