बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत फिल्मों के अलावा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। वह अक्सर बड़े-बड़े मुद्दों पर खुलकर बोलती रहती हैं। कंगना रणौत सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। साथ ही प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं।
कंगना रणौत ने की ब्लाइंड आइटम पर प्रतिबंध की मांग, सुशांत सिंह राजपूत का उदहारण देकर प्रकाश जावड़ेकर से मांगी मदद
शुक्रवार यानि 29 जनवरी को कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ब्लाइंड आइटम पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मालूम हो कि यह ब्लाइंड आइटम एक मनोरंजन पोर्टल पर एक अभिनेत्री के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा हुआ है। इससे पहले एक एंटरटेनमेंट पोर्टल ने एक अभिनेत्री के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ा एक ब्लाइंड आइटम लिखा था।
Scumbag Bullywood still writing blind items,unknown sources, unreliable news, worse kind of public slandering and character assassinations one can face, Sushant mentioned fake blinds about him depressed him, need strong actions against such media portals. https://t.co/WLYXFm2S9Z
इसके लिए कंगना रणौत ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से सहायता मांगी है। उन्होंने लिखा, 'आदरणीय प्रकाश जावड़ेकर सर, हमें आपकी मदद की जरूरत है। ताकि हम बॉलीवुड की गटर को साफ कर सके। इस प्रकार के ब्लाइंड आइटम किसी भी प्रकार के मानहानि के मामले में फिट नहीं बैठते। हम इससे नहीं लड़ सकते। इसके चलते कलाकार ड्रग और डिप्रेशन का शिकार होते हैं। कृपया सहायता करें। कृपया करके ब्लाइंड आइटम पर रोक लगाएं। यह ऑनलाइन लिंचिंग है। हमने हाल ही में एक यंग लड़का खोया है, जो इस प्रकार के ट्रोल और प्रताड़ना का शिकार हुआ है। इसके बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। लोग अभी भी इस प्रकार की गलत खबरें छाप रहे हैं। इसके चलते सार्वजनिक जीवन में शर्मिंदगी और तनाव झेलना पड़ता है, कृपया मदद करें।'
कंगना रणौत ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड के लोग अभी भी ब्लाइंड आइटम लिख रहे हैं। बिना सूत्र का नाम लिखे, बिना खबर की पड़ताल किए। यह बेहद खतरनाक है और चरित्र हनन का भी मामला है। सुशांत सिंह राजपूत ने कहा था कि ब्लाइंड आइटम्स के चलते भी वह डिप्रेशन का शिकार हुआ था। इस प्रकार के मीडिया हाउसेस के खिलाफ कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है।'
साथ ही कंगना ने शुक्रवार को अपनी एक और फिल्म की घोषणा की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कंगना ने बताया है कि वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म बनाने वाली हैं जिसमें वह खुद इंदिरा गांधी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म के लिए पटकथा तैयार हो गई है और जल्दी ही इसके बाकी काम भी शुरू होंगे।