{"_id":"600d169195a97b073229c051","slug":"kangana-ranaut-designed-her-own-dress-for-the-ceremony-receiving-first-national-film-award-from-president-pratibha-patil","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"नेशनल अवॉर्ड लेते समय कंगना रणौत ने पहनी थी खुद की डिजाइन की हुई ड्रेस, महंगे कपड़े खरीदने के लिए नहीं थे पैसे","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
नेशनल अवॉर्ड लेते समय कंगना रणौत ने पहनी थी खुद की डिजाइन की हुई ड्रेस, महंगे कपड़े खरीदने के लिए नहीं थे पैसे
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: विक्रांत चतुर्वेदी
Updated Sun, 24 Jan 2021 12:11 PM IST
विज्ञापन
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से नेशनल अवार्ड प्राप्त करती हुईं कंगना रनौत
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत को फिल्म 'फैशन' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें अवॉर्ड दिया था। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पुरानी यादों के साथ एक भावुक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि इस समारोह के लिए उन्होंने खुद ड्रेस डिजाइन किया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनके पास महंगे कपड़े खरीदने के पैसे नहीं थे।
Trending Videos
kangana
- फोटो : instagram
कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है कि पहला नेशनल अवॉर्ड, इससे कई खास यादें जुड़ी हैं। मैं ये सम्मान पाने वाली सबसे छोटी अभिनेत्री में से एक थी। साथ ही महिला आधारित फिल्म और राष्ट्रपति भी महिला थीं। मैंने अपना सूट खुद डिजाइन किया था, क्योंकि मेरे पास स्पेशल ड्रेस खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। सूट बुरा नहीं था...नहीं?
विज्ञापन
विज्ञापन
kangana
- फोटो : instagram
बता दें कि कंगना रणौत बॉलिवुड की टैलंटेड अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिल्म 'फैशन' में उनकी दमदार ऐक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने भी कंगान रणौत की तारीफ की थी।
कंगना रानौत
- फोटो : Social Media
कंगना रणौत अभी फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके साथ अर्जुन रामपाल भी दिखाई देंगे। उन्होंने हाल ही में फर्स्ट लुक पोस्टर को एजेंट एजनी के रूप में पेश किया। फिल्म एक अक्तूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'तेजस' में वह एयरफोर्स पायलट के रोल में नजर आएंगी। वहीं वह 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं।
विज्ञापन
kangana
- फोटो : instagram
बता दें कि बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रणौत अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हैं और पिछले काफी समय से वो लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना ट्विटर पर हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देती हैं जिसके चलते उनकी कई बार साथी कलाकारों से ही बहस हो जाती है। इतना ही नहीं कई मुद्दों पर अपनी राय के चलते वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। हाल ही में कंगना रणौत का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रुप से प्रतिबंधित किया गया था जिसे लेकर एक्ट्रेस ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।