बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाक राय के लिए भी जानी जातीं हैं। बीते दिनों उन्होंने दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान को लेकर बयान था। हाल ही कंगना ने कहा कि उन्होंने इस बारे में जो भी कहा था वो लाइन से बाहर नहीं था।
सैफ और दीपिका वाले बयान पर कंगना रनौत का दो टूक जवाब, बोलीं- मैंने जो भी कहा...
अपनी फिल्म पंगा के प्रमोशन के दौरान जब कंगना रनौत से सवाल किया गया कि आप सबसे पंगा ले लेतीं हैं? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि उन्होंने किसी से कोई पंगा नहीं लिया। यह सही समय है जब लोगों को भावनाओं और विचारों को अभिव्यक्त करने देना चाहिए। उन्हें अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।
कंगना ने आगे कहा कि मैंने जो भी कहा था वो अपनी लिमिट और लाइन के अंदर रहते हुए कहा। इसमें अपमानजनक कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि हर बार जब कोई लड़की खुद को अभिव्यक्त करती है, तो उसके आस-पास से बहुत ज्यादा रिएक्शन आते हैं। मुझे लगता है कि हमें चीजों को सरलता से लेने की आवश्यकता है।
सैफ अली खान ने क्या कहा था?
सैफ अली खान ने कहा था कि 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' में इतिहास के तथ्यों को लेकर छेड़छाड़ की गई जो कि खतरनाक है। इसके साथ उन्होंने कहा था मेरा मानना है कि भारत की अवधारणा अंग्रेजों ने दी और यह शायद इससे पहले नहीं थी। इस पर कंगना रनौत ने जवाब देते हुए कहा था कि सच नहीं है. भारत वर्ष नहीं था तो महाभारत क्या था, जो 5 हजार पुराना महाकाव्य लिखा गया था वो क्या था? वो क्या था जो हमारे वेदव्यास ने लिखा था? ये कुछ लोगों की अवधारणा है, पर श्री कृष्ण महाभारत में थे। भारत महान था। भारतवर्ष के सभी राजाओं ने मिलकर महायुद्ध लड़ा था।
दीपिका पादुकोण की वीडियो को बताया था असंवेदनशीन
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने टिकटॉक पर अपनी फिल्म 'छपाक' के लुक को रीक्रिएट करने का चैलेंज दिया था। इस वीडियो पर कंगना रनौत ने कहा था कि मेरी बहन रंगोली एसिड अटैक सर्वाइवर हैं और वे दीपिका के इस वीडियो से आहत हुईं हैं। कंगना ने इस वीडियो को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि दीपिका के पास ऐसा वीडियो करने की कोई न कोई वजह जरूर रही होगी।
कंगना के बयान पर बोलीं निर्भया की मां- मैं उनके बयान से सहमत हूं, नहीं बनना चाहती किसी की तरह महान