{"_id":"5e2a2e3d8ebc3e4b605cff19","slug":"varun-dhawan-and-shraddha-kapoor-reacted-to-requests-get-married-in-real-life","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वरुण धवन से शादी के सवाल पर श्रद्धा कपूर का जवाब, बोलीं- जब भी मेरी शादी होती है...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
वरुण धवन से शादी के सवाल पर श्रद्धा कपूर का जवाब, बोलीं- जब भी मेरी शादी होती है...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: Mishra Mishra
Updated Fri, 24 Jan 2020 05:07 AM IST
विज्ञापन
1 of 5
Varun Dhawan and Shraddha Kapoor
- फोटो : Social Media
Link Copied
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी को लेकर व्यस्त हैं। दोनों बचपन के दोस्त हैं और उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग हमेशा से पसंद करते आए हैं। बीते दिनों वरुण धवन ने श्रद्धा कपूर पर क्रश होने का खुलासा किया था। हाल ही में जब एक फैन कहा कि श्रद्धा को वरुण से शादी कर लेनी चाहिए तो दोनों एक्टर्स ने इस पर अपना जवाब दिया।
Trending Videos
2 of 5
shraddha kapoor
- फोटो : insatgram
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, 'यह तारीफ है। यह बहुत प्यारा है। हमें इस तरह से बहुत प्यार मिल रहा हैं। फैंस की इस तारीफ के लिए हम उनका धन्यवाद करना चाहते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
Shraddha Kapoor
- फोटो : instagram
श्रद्धा कपूर ने आगे कहा, 'जब भी मेरी शादी होगी और जिस से भी मेरी शादी होगी, मुझे उस शख्स को पूरी तरह से जानना होगा। मुझे ऐसा करना होगा क्योंकि यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
4 of 5
varun dhawan
- फोटो : amar ujala
वहीं वरुण धवन ने इस पर अपनी राय रखते हुए कहा, 'ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को ऑफ-स्क्रीन रोमांस में बदलना मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि अगर लोग वास्तव में बहुत रोमांटिक रूप से इच्छुक हैं, तो वे ऐसा व्यवहार कर सकते हैं। मैंने किसी पत्ति और पत्नी को ऐसा व्यवहार करते हुए नहीं देखा।'
विज्ञापन
5 of 5
Street Dancer 3d
- फोटो : amar ujala mumbai
बीते दिनों दोनों स्टार्स ने एक-दूसरे पर क्रश होने की बात कही है। एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए वरुण धवन ने कहा कि श्रद्धा के साथ उनके बचपन की कहानी फिल्मी है। दोनों के मन में एक दूसरे को लेकर फीलिंग्स थीं लेकिन वो कभी जाहिर नहीं कर पाए। हालांकि दोनों के बीच बहुत गहरी दोस्ती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।