पिछले हफ्ते बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) और अभिनेत्री कंगना रणौत के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। बीएमसी ने वैध और प्लान के मुताबिक निर्माण नहीं करवाने का आरोप लगाते हुए कंगना के ऑफिस में कार्रवाई की थी। बीएमसी की 'तोड़फोड़' को कंगना ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया। अब उन्होंने अपने टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरों को साझा करते हुए एक बार फिर से महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है।
टूटे ऑफिस की तस्वीर साझा कर भावुक हुईं कंगना रणौत, कहा- 'यह बलात्कार है...'
कंगना रणौत के ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ करने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। बीएमसी की कार्रवाई का हवाला देते हुए कई राजनीतिक दल और फिल्मी सितारों ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की है। अब कंगना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें साझा करते हुए कहा है कि यह उनके सपनों और हौसले का बलात्कार है।
कंगान रणौत ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। इस ट्वीट में उन्होंने अपने ऑफिस की उन जगहों को दिखाने की कोशिश की है जहां बीएमसी ने तोड़फोड़ की। उन्होंने ऑफिस में तोड़फोड़ से पहले और बाद की तस्वीरों को साझा किया है। अपने पहले ट्वीट में तस्वीरें साझा करते हुए कंगान रणौत ने लिखा, 'जो कभी मंदिर था उसे कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?'
जो कभी मंदिर था उसे क़ब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1ppQWiPjI2
अपने दूसरे ट्वीट में कंगना रणौत ने लिखा, 'एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियां जलाने में... यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं?' अपने तीसरे ट्वीट में कंगना रणौत ने कांग्रेस पार्टी को टैग करते हुए लिखा, 'यह बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का। सोशल मीडिया पर कंगना रणौत के यह सभी ट्वीट वायरल हो रहे हैं।'
एक उम्र बीत जाती है घर बनाने में और तुम आह भी नहीं करते बस्तियाँ जलाने में 🙂
यें बलात्कार है, मेरे सपनों का, मेरे हौसलों का, मेरे आत्मसम्मान का और मेरे भविष्य का @INCIndia #NationlUnemploymentDay pic.twitter.com/DHl02Ec0eD
यह देखो क्या से क्या कर दिया मेरे घर को क्या यह बलात्कार नहीं? pic.twitter.com/1TVaTSAJCc
आपको बता दें कि कंगना रणौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच हुई ट्विटर पर बहस के बाद बीएमसी ने अभिनेत्री के ऑफिस (मणिकर्णिका फिल्म्स) पर बुलडोजर चलाया था। इसके बाद से उद्धव ठाकरे सरकार की चारों तरफ आलोचना हो रही है। सरकार की सहयोगी एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी इस पर अपना विरोध जताया है। इतना ही नहीं प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
पढ़ें: उर्मिला मातोंडकर को जवाब देने के लिए कंगना रणौत ने लिया सनी लियोनी के नाम का सहारा, कहा- 'मुझे प्रॉस्टिट्यूट बोला गया'