करण मेहरा और निशा रावल टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हुआ करते थे लेकिन बीते कुछ समय से दोनों अपने विवाद की वजह से छाए हुए हैं। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था, जिसका बाद अभिनेता को जेल तक जाना पड़ा था। दोनों इस विवाद के बाद से ही अलग रह रहे हैं। वहीं, अब करण मेहरा ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेता ने निशा रावल पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
{"_id":"628a5dfed72a7046356a0143","slug":"karan-mehra-accused-nisha-rawal-of-cheating-said-someone-is-living-in-my-house-for-11-months","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Karan Mehra: करण मेहरा ने निशा रावल पर लगाया धोखा देने का इल्जाम, इंटरव्यू में कही ये बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Karan Mehra: करण मेहरा ने निशा रावल पर लगाया धोखा देने का इल्जाम, इंटरव्यू में कही ये बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sun, 22 May 2022 09:58 PM IST
विज्ञापन

निशा रावल, करण मेहरा
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

करण मेहरा
- फोटो : Instagram
करण मेहरा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा, 'निशा ने अपने अफेयर की बात खुद मानी है। मैंने इसके बाद भी उन्हें दूसरा मौका दिया था। हम दोनों ने मिलकर नई शुरुआत की थी।' इसके आगे करण ने ये भी बताया कि वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। अभिनेता ने कहा, 'मेरे घर पर आज भी एक आदमी रहता है। वह पिछले 11 महीने से मेरे घर रह रहा है। वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर मेरे घर आया है। मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा और मुझे पता है जीत मेरी ही होगी।'
विज्ञापन
विज्ञापन

एक्टर करण मेहरा और एक्ट्रेस निशा रावल
- फोटो : Instagram
करण मेहरा ने निशा पर छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'मुझे मेरे ही घर से निकाल दिया गया था। 20 साल से मैंने मेहनत की थी लेकिन मेरी छवि खराब करने की कोशिश की गई थी। ताकि उन्हें मेरा घर, प्रोपर्टी, गाड़ी, पैसा और बिजनेस सब मिल जाए। मैं इस मुश्किल समय से गुजर चुका हूं।'

निशा रावल, करण मेहरा
- फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि निशा रावल जब रियलिटी शो 'लॉकअप' में शामिल हुई थीं, तब अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उनका एक शख्स के साथ अफेयर था। निशा ने बताया था कि जब उनका और करण का झगड़ा चल रहा था तब वह इमोशनली कमजोर हो गई थीं और इसी दौरान वह अपने एक दोस्त से करीब आ गई थीं। हालांकि, उन्होंने करण को यह बात बताकर माफी भी मांगी थी।