कैटरीना कैफ अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं। अभिनेत्री इंटरनेट पर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, कैटरीना अपने परिवार के साथ शिरडी साई बाबा मंदिर पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस भी अभिनेत्री की खूब तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
Katrina Kaif: सास के साथ शिरडी साई बाबा मंदिर पहुंचीं कैटरीना कैफ, सिर पर दुपट्टा, हाथ जोड़े दिखीं अभिनेत्री
Katrina Kaif: हाल ही में, कैटरीना कैफ ने अपनी सास वीना कौशल के साथ शिरडी में साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री को मंदिर में पूजा-अर्चना करते और अपनी सास के साथ खास पल बिताते हुए देखा गया।
परिवार के साथ मंदिर पहुंचीं कैटरीना
हाल ही में, कैटरीना कैफ ने अपनी सास वीना कौशल के साथ शिरडी में साईं बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया। अभिनेत्री को मंदिर में पूजा-अर्चना करते और अपनी सास के साथ खास पल बिताते हुए देखा गया। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने भी अभिनेत्री की कई तस्वीरें साझा की हैं।
Hit The Third Case: 'हिट द थर्ड केस' के सेट से नानी की तस्वीर वायरल, फिल्म के लिए अभिनेता ने अपनाया यह खास लुक
एथनिक अवतार से खींचा ध्यान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में कैटरीना ने आइवरी कुर्ता पहना था। अभिनेत्री का एथनिक अवतार हमेशा से ही उनके फैंस को पसंद आता है। इस आइवरी कुर्ते के साथ कैटरीना ने मैचिंग दुपट्टे और फ्लेयर्ड पलाजो वियर किया था। हालांकि, जिस चीज से फैंस का खास ध्यान खींचा, वह था कि पूजा करते वक्त कैटरीना ने सिर पर दुपट्टा रखा था। अभिनेत्री का यह अंदाज फैंस को इतना पसंद आया है कि वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
New Year 2025: कोई राजस्थान तो कोई गोवा, इन हसीन जगहों पर बॉलीवुड सितारे करते हैं न्यू ईयर सेलिब्रेट, जानें
फैंस ने की प्रशंसा
एक यूजर ने लिखा, 'कैटरीना ने हिंदू संस्कृति पूरी तरह से अपना ली है। कितनी सुंदर लग रही हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कैटरीना का यह अंदाज सच में काबिल-ए-तारीफ है।' एक और यूजर ने लिखा, 'कैटरीना हमेशा से ही बेहद खूबसूरत लगती हैं।'
इस फिल्म में नजर आएंगी अभिनेत्री
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार श्रीराम राघवन की मैरी क्रिसमस में नजर आई थीं। अभी तक अभिनेत्री के किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में वह परिवार को अपना सारा समय दे रही हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में कैटरीना जी ले जरा में आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी। अभी तक प्रोजेक्ट को लेकर और जानकारी सामने नहीं आई है।