सब्सक्राइब करें

रिलीज से पहले ही हिट हो गई 'केजीएफ चैप्टर 2', पहली फिल्म से इतने गुना ज्यादा में बिके हिंदी अधिकार

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: स्वाति सिंह Updated Wed, 27 Jan 2021 05:54 PM IST
विज्ञापन
KGF Chapter 2' became a hit before release 2Excel Entertainment acquires Hindi rights for a bomb
एक्टर यश - फोटो : social media

कन्नड़ भाषा की ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज 'केजीएफ' के पहले चैप्टर को हिंदी पट्टी में मिली कामयाबी ने इसके मेकर्स के हौसले बुलंद कर दिए हैं। फिल्म का सीक्वेल जल्द ही रिलीज होने को है और इसके हिंदी अधिकारों के जो दाम लगे हैं, उसे देखते हुए इस फिल्म को हिंदी में अभी से हिट माना जा रहा है।

Trending Videos
KGF Chapter 2' became a hit before release 2Excel Entertainment acquires Hindi rights for a bomb
केजीएफ फेम यश - फोटो : सोशल मीडिया

वर्ष 2018 में जब 'केजीएफ चैप्टर 1' रिलीज हुई तो इसके देखने वालों के बीच इतना पागलपन नजर नहीं आया, जितना चैप्टर 2 के लिए दर्शकों के बीच बना हुआ है। तब तो इस फिल्म के हिंदी के अधिकार लगभग कौड़ियों के भाव ही खरीद लिए गए थे। लेकिन, अब ऐसा बिल्कुल नहीं होने वाला। निर्माताओं को पता है कि 'केजीएफ चैप्टर 2' के लिए जितनी लोकप्रियता दक्षिण भारत में है, उतने ही दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए उत्तर भारत में भी उतावले हो रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
KGF Chapter 2' became a hit before release 2Excel Entertainment acquires Hindi rights for a bomb
KGF

इसी चीज को ध्यान में रखते हुए 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्माताओं ने इसके हिंदी संस्करण में रिलीज करने के अधिकारों का लगभग 90 करोड़ रुपये में सौदा किया है। जानकारी के मुताबिक यह रकम पिछली फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए दी गई रकम से करीब सात गुना ज्यादा है। फिल्म सीरीज का पहला चैप्टर लोगों के लिए नया था इसलिए निर्माताओं को अंदाजा ही नहीं था कि यह फिल्म उत्तर भारत में भी कुछ अच्छा करने में कामयाब रहेगी। इसलिए तब इसके हिंदी के अधिकारों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन, तब भी फिल्म ने लागत से करीब  35 गुना ज्यादा कमाई की थी।

KGF Chapter 2' became a hit before release 2Excel Entertainment acquires Hindi rights for a bomb
kgf

फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का टीजर इसके निर्माताओं ने जब रिलीज किया तो इससे उन्हें अंदाजा हो गया कि इस फिल्म को देखने के लिए लोगों के अंदर कितना उत्साह भरा हुआ है? इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी फिल्म के हिंदी में रिलीज करने के अधिकार रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी को करीब 90 करोड़ रुपये में दिए हैं। सूत्र ऐसी भी जानकारी दे रहे हैं कि 'केजीएफ चैप्टर 2' के निर्माता इसका एक और टीजर रिलीज करने की फिराक में हैं।

विज्ञापन
KGF Chapter 2' became a hit before release 2Excel Entertainment acquires Hindi rights for a bomb
KGF - फोटो : social media

फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के टीजर के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की भी तैयारी चल रही है। हालांकि, फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी चल रहा है इसलिए कहा नहीं जा सकता कि यह फिल्म सिनेमाघरों में कब तक रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है और इसमें यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन, अनंत नाग जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed