बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू की नाना की निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी। कुणाल अपने नानी के बहुत करीब थे इस वजह से वह उनके जाने से काफी दुखी हैं। एक्टर ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा कर अपनी दिवंगत नानी को याद किया है। इस तस्वीर में उनकी बेटी इनाया भी नजर आ रही है। इस पोस्ट में उन्होंने एक दिल छू लेने वाला नोट भी लिखा है। बता दें कि आज यानी रविवार को कुणाल की नानी का निधन हुआ है।
Kunal Khemu: नानी के निधन पर भावुक हुए कुणाल खेमू, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा- आप हमेशा याद आएंगी मांजी
तस्वीर को शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा, 'मैंने आज अपनी नानी को खो दिया। हम सब उन्हें माजी कहते थे। उन्होंने इस नाम को वास्तव में कमाया है। वह एक मां की तरह हम सभी से प्यार करती थी और हम जब भी उनके साथ होते थे तो वह हमें सहज और खुश करने के लिए कड़ी मेहनत किया करती थीं। मेरे पास ऐसी बहुत सी विशेष और अद्भुत यादें हैं...वो मुझे कहानियां सुनातीं, मुझे खिलातीं और मेरी देखभाल करती थीं। उन्होंने मेरे लिए ऐसी चीजें खरीदीं जिनके लिए मेरे माता-पिता कभी अनुमति नहीं देते। वो मुझे हमेशा खुद पर विश्वास करने और किसी के बहकावे में नहीं आने के लिए कहा करती थीं।'
उन्होंने आगे कहा कि वह मेरे लिए सबसे बड़ी चियरलीडर थीं। वह मेरे लिए शक्ति करुणा और प्रेम का प्रतीक थीं। मुझे याद नहीं कि मैंने कभी उन्हें रोते हुए देखा होगा। मैंने हमेशा उन्हें काम में व्यस्त देखा। मैं आपको हमेशा मिस करूंगा माजी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार कुणाल फिल्म लूटकेस में नजर आए थे। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो कुणाल खेमू जल्द ही विपुल मेहता की कंजूस मक्खीचूस में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ श्वेता त्रिपाठी और पीयूष मिश्रा का भी अहम रोल होगा।