आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के दूसरे दिन की कमाई में गिरावट देखने मिली है। अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' ने ओपनिंग डे पर मात्र 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। वहीं सोशल मीडिया पर लगातार चल रहे बायकॉट ट्रेंड की वजह से इसके दूसरे दिन की कमाई प्रभावित हुई है। माना जा रहा था कि नागा चैतन्य की मौजूदगी की वजह से साउथ में 'लाल सिंह चड्ढा' का जादू चल सकता है। लेकिन आमिर खान की यह स्ट्रैटजी भी विफल रही। जी हां, न केवल हिंदी में बल्कि साउथ में भी 'लाल सिंह चड्ढा' फ्लॉप होती दिख रही है।
{"_id":"62f7312e26ea313ec95851f7","slug":"laal-singh-chaddha-day-1-day-2-box-office-collection-tamil-hindi-telugu-naga-chaitanya-ss-rajamouli-chirajeevi","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Laal Singh Chaddha: साउथ का साथ भी पार नहीं लगा पाया 'लाल सिंह चड्ढा' की नैया, तमिल-तेलुगू में इतनी कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Laal Singh Chaddha: साउथ का साथ भी पार नहीं लगा पाया 'लाल सिंह चड्ढा' की नैया, तमिल-तेलुगू में इतनी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Sat, 13 Aug 2022 11:03 AM IST
विज्ञापन

आमिर खान, एस एस राजामौली
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

लाल सिंह चड्ढा, चिरंजीवी
- फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, हिंदी भाषी राज्यों में इन दिनों साउथ का दबदबा देखने के बाद आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए साउथ सितारों का साथ मांगा था। अभिनेता ने सिनेमाघरों में रिलीज करने से पहले इस फिल्म के तेलुगू वर्जन की स्क्रीनिंग साउथ सितारों के लिए रखी थी। इतना ही नहीं अभिनेता ने एस एस राजामौली, चिरंजीवी और नागा अर्जुन से मिली सलाह पर अमल करते हुए फिल्म में जरूरी बदलाव भी किए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
लेकिन, साउथ सितारों का साथ भी लाल सिंह चड्ढा की नैया पार नहीं लगा पाया। फिल्म न केवल हिंदी में बल्कि तेलुगू और तमिल भाषा में भी कमाई करने में नाकाम रही है। जी हां, एक तरफ जहां लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन साउथ में 0.1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म ने शुक्रवार को मात्र 0.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यहां देखिए पूरा गणित...

लाल सिंह चड्ढा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
ऐसा रहा लाल सिंह चड्ढा का तीन भाषाओं में कारोबार
दिन | कुल कलेक्शन | हिंदी | तमिल | तेलुगू |
पहला दिन | 12 करोड़ रुपये | 11.9 करोड़ रुपये | 0.05 करोड़ रुपये | 0.05 करोड़ रुपये |
दूसरा दिन | 7.44 करोड़ रुपये | 7.4 करोड़ रुपये | 0.02 करोड़ रुपये | 0.02 करोड़ रुपये |