"इंडस्ट्री के सभी खान, विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं".....एकता कपूर अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, आमिर खान और करीना कपूर स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर स्टारर 'रक्षा बंधन' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, दर्शकों ने दोनों फिल्मों को खारिज कर दिया। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में कमाई नहीं कर पाईं।
{"_id":"62fe2c809c721b173452c854","slug":"laal-singh-chaddha-ekta-kapoor-trolled-for-calling-shahrukh-salman-aamir-all-three-khans-legends","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ekta Kapoor Trolled: आमिर को लीजेंड कहना एकता को पड़ा भारी, यूजर्स ने शुरू किया बालाजी टेलीफिल्म्स का बहिष्कार","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ekta Kapoor Trolled: आमिर को लीजेंड कहना एकता को पड़ा भारी, यूजर्स ने शुरू किया बालाजी टेलीफिल्म्स का बहिष्कार
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: वर्तिका तोलानी
Updated Thu, 18 Aug 2022 06:39 PM IST
विज्ञापन

एकता कपूर और आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos

एकता कपूर और आमिर खान
- फोटो : सोशल मीडिया
एकता कपूर ने क्या कहा था..
बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के पीछे का मुख्य कारण सोशल मीडिया पर चल रहे हैशटैक 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' और 'बायकॉट रक्षा बंधन' के ट्रेंड को बताया जा रहा। हाल ही में जब एकता कपूर अपनी फिल्म 'दोबारा' को प्रमोट करने मीडिया की बीच पहुंची तब उनके इस बायकॉट ट्रेंड के बारे में पूछा गया। तब एकता ने कहा, "यह बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं जिन्होंने सबसे अच्छा बिजनेस दिया है। इंडस्ट्री के सभी खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान), और विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं। हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते। आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता।"
बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के पीछे का मुख्य कारण सोशल मीडिया पर चल रहे हैशटैक 'बायकॉट लाल सिंह चड्ढा' और 'बायकॉट रक्षा बंधन' के ट्रेंड को बताया जा रहा। हाल ही में जब एकता कपूर अपनी फिल्म 'दोबारा' को प्रमोट करने मीडिया की बीच पहुंची तब उनके इस बायकॉट ट्रेंड के बारे में पूछा गया। तब एकता ने कहा, "यह बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं जिन्होंने सबसे अच्छा बिजनेस दिया है। इंडस्ट्री के सभी खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान), और विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं। हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते। आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता।"
विज्ञापन
विज्ञापन

एकता कपूर
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
यूजर्स बोले - अब..
एकता कपूर अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लगता है अब बॉलीवुड में उड़ता तीर लेने की होड़ मच गई है...हैशटैग अर्जुन कपूर...हैशटैग एकता कपूर'। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'बहिष्कार एकता कपूर. बहिष्कार बालाजी टेलिफिल्म. बहिष्कार जिहादीवूड'। एक अन्य ने ट्वीट किया, "25 साल से एकता कपूर अपनी फिल्मों में 4 किसिंग और 1 बोल्ड सीन डालकर बढ़िया कमाई कर रही थीं। इसलिए दीदी को लगता है कि आमिर खान ने जिस तरह मंदबुद्धि बनकर आतंकवादी को बचाया है उन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए। वो अलग बात है कि दीदी ने उड़ता तीर अपनी और मोड़कर अपना करियर भी बर्बाद कर लिया है!"
एकता कपूर अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। लोग उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'लगता है अब बॉलीवुड में उड़ता तीर लेने की होड़ मच गई है...हैशटैग अर्जुन कपूर...हैशटैग एकता कपूर'। वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'बहिष्कार एकता कपूर. बहिष्कार बालाजी टेलिफिल्म. बहिष्कार जिहादीवूड'। एक अन्य ने ट्वीट किया, "25 साल से एकता कपूर अपनी फिल्मों में 4 किसिंग और 1 बोल्ड सीन डालकर बढ़िया कमाई कर रही थीं। इसलिए दीदी को लगता है कि आमिर खान ने जिस तरह मंदबुद्धि बनकर आतंकवादी को बचाया है उन्हें ऑस्कर मिलना चाहिए। वो अलग बात है कि दीदी ने उड़ता तीर अपनी और मोड़कर अपना करियर भी बर्बाद कर लिया है!"
लगता है अब बॉलीवुड में उड़ता तीर लेने की होड़ मच गई है #EktaKapoor #ArjunKapoor #Bollywood
— राजकुमार शर्मा (पत्रकार) (@rkspatrika) August 17, 2022
बहिष्कार एकता कपूर. बहिष्कार बालाजी टेलिफिल्म. बहिष्कार जिहादीवूड #EktaKapoor
— डॉ बा दो पवार (@Badopawar) August 18, 2022


तापसी पन्नू
- फोटो : सोशल मीडिया
तापसी ने भी किया था आमिर खान का सपोर्ट
फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन के दौरान जब तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के खिलाफ चल रहे हेट कैम्पेन के बारे में पूछा गया था, तब निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा था, "मैं चाहता हूं कि ट्विटर पर 'हैशटैग बायकॉट कश्यप' ट्रेंड करे।" वहीं तापसी पन्नू ने जवाब में कहा, "कृपया सभी लोग हमारी फिल्म दोबारा का बहिष्कार करें। अगर आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का बहिष्कार किया जा रहा है, तो मैं भी इस लीग में शामिल होने चाहती हूं।" इसके बाद दोनों ने ईमानदारी से दर्शकों से अपनी फिल्मों के बहिष्कार करने का ट्रेंड शुरू करने का अनुरोध किया। तापसी और अनुराग ने कहा, "पिक्चर देखो या ना देखो, मगर बायकॉट कर दो"।
फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशन के दौरान जब तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप से 'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' के खिलाफ चल रहे हेट कैम्पेन के बारे में पूछा गया था, तब निर्देशक अनुराग कश्यप ने कहा था, "मैं चाहता हूं कि ट्विटर पर 'हैशटैग बायकॉट कश्यप' ट्रेंड करे।" वहीं तापसी पन्नू ने जवाब में कहा, "कृपया सभी लोग हमारी फिल्म दोबारा का बहिष्कार करें। अगर आमिर खान और अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का बहिष्कार किया जा रहा है, तो मैं भी इस लीग में शामिल होने चाहती हूं।" इसके बाद दोनों ने ईमानदारी से दर्शकों से अपनी फिल्मों के बहिष्कार करने का ट्रेंड शुरू करने का अनुरोध किया। तापसी और अनुराग ने कहा, "पिक्चर देखो या ना देखो, मगर बायकॉट कर दो"।