अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' और आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज के तीसरे दिन शनिवार को भी बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छे कलेक्शन के लिए जद्दोजहद करती नजर आ रही हैं। 11 अगस्त को रिलीज हुई दोनों फिल्मों की धीमी शुरुआत हुई थी। लेकिन उम्मीद थी कि वीकएंड पर कमाई में उछाल देखने को मिलेगा। हालांकि ऐसा होता नहीं दिख रहा है। लाल सिंह चड्ढा का लोग जमकर विरोध कर रहे हैं, वहीं भाई-बहनों के प्रेम को दर्शाती फिल्म रक्षा बंधन को इस तरह की चीजों का खास सामना नहीं करना पड़ा रहा है, लेकिन बावजूद इसके कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा तीसरे दिन भी बढ़त बनाए हुए है। तो चलिए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने तीसरे दिन कितनी कमाई की है।
LSC vs Raksha Bandhan Day 3: बायकॉट के बाद भी रक्षा बंधन से आगे लाल सिंह चड्ढा, जानें तीसरे दिन कितनी हुई कमाई
वैसे तो अक्षय कुमार और आमिर खान दोनों की ही फिल्में बड़े बजट की हैं और मेकर्स को इनसे काफी उम्मीदें थीं लेकिन इनकी लागत में भी आधे-आधे का फर्क है। जानकारी के मुताबिक, लाल सिंह चड्ढा को बनाने में मेकर्स ने तकरीबन 180 करोड़ रुपये खर्च किए हैं, वहीं अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन 70 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। ऐसे में 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स को ज्यादा नुकसान होता दिख रहा है। फिलहाल बात करते हैं, दोनों फिल्मों की तीसरे दिन की कमाई के बारे में।
शनिवार को अक्षय की फिल्म का कलेक्शन
बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को समीक्षकों द्वारा मिली सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने महज 6 से 6.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं आज भी रक्षा बंधन ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की है। भले ही यह दूसरे दिन की कमाई से उन्नीस से बीस है लेकिन आंकड़े संतोषजनक नहीं हैं।
लाल सिंह चड्ढा तीसरे दिन का कलेक्शन
रिलीज के पहले से ही लाल सिंह चड्ढा का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है। लोग लगातार इसके बायकॉट की मांग कर रहे हैं। इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी ओपनिंग डे से ही दिखाई दे रहा है। इतने बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद आमिर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। हालांकि फिल्म के लगातार कम होते कलेक्शन के बाद भी यह रक्षा बंधन से आगे चल रही है। शनिवार को हुई लाल सिंह चड्ढा की कमाई की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को देशभर में करीब नौ करोड़ की कमाई की है।