लता मंगेशकर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर पुरानी यादें प्रशंसकों के साथ साझा करती हैं। अब लता मंगेशकर ने खुद की बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें गाना गाते हुए इतने साल हो गए कि उन्हें खुद भी यकीन नहीं होता।
इस वजह से खास है लता मंगेशकर की बचपन की ये तस्वीर, कहा- ‘यकीन नहीं होता 83 साल हो गए…’
लता ने बताया कि यह तस्वीर उनके पहले क्लासिकल परफॉर्मेंस के दौरान की है जो कि सोलापुर में खींची गई थी। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर लता मंगेशकर के बचपन की है जिसमें वे दो चोटी बनाई हुई हैं। यह उस वक्त प्रचार के इस्तेमाल के लिए ली गई थी।
लता मंगेशकर ने ट्वीट किया कि ‘आज हमारे परिचित उपेंद्र चिंचोरे जी का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि आपने अपना पहला क्लासिकल परफॉर्मेंस पिताजी के साथ नौ सितंबर 1938 को सोलापुर में दिया था। ये फोटो उस वक्त पब्लिसिटी के लिए खिंचवाई थी। यकीन नहीं होता कि गाते हुए 83 साल हो गए।‘
Aaj hamare parichit Upendra Chinchore ji ka phone aaya,unhone mujhe bataaya ki aapne apna pehla classical performance ,pitaji ke saath 9th Sep 1938 ko Solapur mein diya tha. Ye photo us waqt show publicity ke liye kheechwaayi thi.Yaqeen nahi hota ki gaate hue 83 saal hogaye. pic.twitter.com/Fkcpug1pJb
मां की जयंती पर ट्वीट
Namaskar. Aaj meri pujya mataji ki jayanti hai. Hum sab Mangeshkar uske paavan charano’n sar rakhkar naman karte hain. pic.twitter.com/ZUOcrJZ9hP
24 मार्च को लता मंगेशकर की मां की जयंती थी। लता मंगेशकर ने एक ट्वीट में लिखा- ‘नमस्कार, आज मेरी पूज्य माताजी की जयंती है। हम सब मंगेशकर उनके पावन चरणों में सिर रखकर नमन करते हैं।‘
पिताजी से जुड़ी यादें की थीं साझा
नमस्कार. 24 मार्च को 87 साल पहले 1934 को मेरे पूज्य पिताजी की बलवंत पिक्चर्स ने अपनी पहली फ़िल्म “ कृष्णा्र्जुन युद्ध “ प्रदर्शित की थी जिसमें मेरे बाबा ने अर्जुन की भूमिका की थी और संगीत भी बाबा का ही था. pic.twitter.com/6hu5BH5uKL
लता मंगेशकर ने एक ट्वीट कर अपने पिता के बारे में बताया कि ‘नमस्कार। 24 मार्च को 87 साल पहले 1934 को मेरे पूज्य पिताजी की बलवंत पिक्चर्स ने अपनी पहली फिल्म ‘कृष्णा्र्जुन युद्ध’ प्रदर्शित की थी जिसमें मेरे बाबा ने अर्जुन की भूमिका की थी और संगीत भी बाबा का ही था।‘