सब्सक्राइब करें

अरबाज के चक्कर में मलाइका ने सलमान खान को कर दिया था इग्नोर, शादी के लिए मिले थे हजारों ऑफर

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Mon, 11 Feb 2019 07:35 AM IST
विज्ञापन
love story of arbaaz khan and malaika arora
अरबाज खान - फोटो : सोशल मीडिया
इस 'वेलेंटाइन वीक' पर हम आपके लिए बॉलीवुड की कुछ ऐसी लव स्टोरी लेकर आए हैं जिनके बारे में आपने बहुत कम सुना होगा। बीते रविवार हमने आपको 'शाहरुख खान और गौरी खान' की लव स्टोरी बताई थी। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 'अरबाज खान और मलाइका' की लव स्टोरी।


मलाइका अरोड़ा कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग करने लगी थीं क्योंकि वो खुद कमाना चाहती थीं। इसी दौरान उन्हें वीजे बनने का मौका मिला। वीजे में मलाइका काफी हिट हो गई क्योंकि सेक्सी अदाओं के चलते उनके लाखों फैन बन गए थे। मलाइका ने बताया था कि वीजे के तौर पर काम करने के दौरान उनके पास हजारों लव लैटर आने लगे। कोई उनसे शादी करना चाहता था तो कोई उनके खूबसूरत पैरों का बीमा करवाना चाहता था।
Trending Videos
love story of arbaaz khan and malaika arora
अरबाज खान - फोटो : सोशल मीडिया

जस अरोड़ा के साथ मलाइका के वीडियो को देखकर फराह खान ने मलाइका को बुलाया और उनसे छैंया छैंया गाने पर डांस करने को कहा। यह मलाइका का फिल्मी दुनिया में पहला कदम था। एक कॉफी के एड में मलाइका और अरबाज खान की मुलाकात फराह खान ने कराई थी। अरबाज को देखते ही मलाइका उनको दिल दे बैठी। दोनों ने कई साल तक डेटिंग की, इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

विज्ञापन
विज्ञापन
love story of arbaaz khan and malaika arora
मलाइका अरोड़ा खान अरबाज खान

एक प्रोग्राम के दौरान मलाइका और उनकी बहन सलीम खान की फैमिली से मिली। जहां अमृता सलमान खान को देखकर उनकी दीवानी हो गई थीं वहीं मलाइका ने सलमान को देखा तक नहीं और वो बस अरबाज खान को निहारती रहीं। अमृता ने उनसे कहा कि वो देखो सलमान खान, तब मलाइका ने कहा...सलमान नहीं वहां देखो (अरबाज की तरफ इशारा करके)...मलाइका ने कहा कि ये लड़का बिलकुल मेरे टाइप का है।

love story of arbaaz khan and malaika arora
मलाइका अरोड़ा खान अरबाज खान

यहीं से दोनों के रिलेशनशिप की शुरूआत हुई। पांच साल तक मलाइका और अरबाज एक-दूसर को डेट करते रहे और फिर शादी के बंधन में बंध गए। वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि शादी के लिए मलाइका ने अरबाज को प्रपोज किया था जबकि आमतौर पर लड़का लड़की को शादी के प्रपोज करता है।

विज्ञापन
love story of arbaaz khan and malaika arora
मलाइका अरोड़ा खान अरबाज खान

इसका खुलासा मलाइका ने एक इंटरव्यू में भी किया, 'हम दोनों पहली नजर में ही एक-दूसरे के दीवाने हो गए थे और प्यार करने लगे थे। लेकिन शादी के लिए मैंने ही अरबाज को प्रपोज किया। अरबाज ने मुझसे शादी के लिए प्रपोज नहीं किया था।' 12 दिसंबर 1998 को मलाइका और अरबाज ने पहले चर्च में शादी की और फिर निकाह किया। शादी के करीब चार साल बाद मलाइका ने बेटे अरहान को जन्म दिया।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed