सब्सक्राइब करें

मिलिए यशराज फिल्म्स के इस पहले कर्मचारी से, सहायक से शुरू हुआ सफर कार्यकारी निर्माता के पद तक पहुंचा

मुंबई ब्यूरो, अमर उजाला Published by: प्रतीक्षा राणावत Updated Thu, 01 Oct 2020 06:46 AM IST
विज्ञापन
Mahen Vakil Was The First Employee Of Yash Raj Films Know About Him
यश चोपड़ा, महेन वकील - फोटो : अमर उजाला, मुंबई

देश के सबसे बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स की स्थापना के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाला जश्न रविवार से शुरू हो चुका है। इसके संस्थापक यश चोपड़ा के बेटे आदित्य ने इस मौके पर एक नया लोगो भी कंपनी का जारी किया, लेकिन क्या आपको पता है कि यशराज फिल्म्स के पहले कर्मचारी का नाम क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं।

Trending Videos
Mahen Vakil Was The First Employee Of Yash Raj Films Know About Him
यश चोपड़ा - फोटो : अमर उजाला आर्काइव, मुंबई

कई दिनों की खोजबीन और लगातार यशराज फिल्म्स की टीम से जानकारी लेते रहने के बाद पता ये चला कि यश चोपड़ा ने जब वी. शांताराम के स्टूडियो में एक कमरे से अपनी कंपनी शुरू की तो उनके पहले सहायक बने थे महेन वकील। वह यश चोपड़ा का उस समय सारा काम देखते थे और हर काम में उनकी मदद करते रहे। महेन वकील की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में पिछले 50 साल में आया बदलाव ही यशराज फिल्म्स का असली रिपोर्ट कार्ड है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Mahen Vakil Was The First Employee Of Yash Raj Films Know About Him
यश चोपड़ा - फोटो : अमर उजाला आर्काइव, मुंबई

महेन करते हैं, ‘यश चोपड़ा ने हम लोगों को काम करना सिखाया है। शूटिंग के तय समय से डेढ़ घंटे पहले पहुंचकर वह गेट पर सबका हाथ जोड़कर अभिवादन करते मिलते थे। अब जब बॉस इतना जल्दी पहुंच जाए तो बाकी लोगों का समय से पहले आना निश्चित ही है। उन्होंने कभी बड़े छोटे का भी फर्क नहीं किया। फिल्म की शूटिंग अगर किसी दूसरे शहर में हो रही है तो जिस होटल में वह या फिर फिल्म के सितारे ठहरते, उसी होटल में पूरी यूनिट का हर स्टाफ यहां तक कि स्पॉट ब्वॉय भी ठहरता था।’

Mahen Vakil Was The First Employee Of Yash Raj Films Know About Him
यश चोपड़ा - फोटो : अमर उजाला आर्काइव, मुंबई

यश चोपड़ा के काम करने की शैली का जिक्र चलने पर महेन बताते हैं, ‘एक बार फिल्म शुरू हो जाए तो फिर उनको कुछ और सूझता नहीं था। वह कलाकारों को हर सीन पूरा करके दिखाते थे और कई बात तो इतना बेहतरीन करके बताते थे कि हम लोगों को लगता कि ये ही शूट भी कर लेते तो कितना अच्छा रहता। उनका काम करने का तरीका ही बहुत भव्य होता था। सिनेमा उनके लिए जुनून था। जो काम उन्होंने आज से 50 साल पहले शुरू किया, उसे आज देखो तो भी वह विशाल नजर आता है। उनके सेट्स, उनकी लोकेशंस, उनकी तकनीक सब समय से आगे की बातें हैं।’

विज्ञापन
Mahen Vakil Was The First Employee Of Yash Raj Films Know About Him
यश चोपड़ा, रेखा, अमिताभ बच्चन - फोटो : अमर उजाला आर्काइव, मुंबई

कम लोगों को ही पता होगा कि यश चोपड़ा खाने के बहुत शौकीन थे। उनके सहायक से शुरू करके यशराज फिल्म्स में कार्यकारी निर्माता तक का ओहदा पाने वाले महेन वकील बताते हैं, ‘वैसे तो यश जी की सारी फिल्मों की शूटिंग बहुत ही अनुशासित माहौल में ही होती थी लेकिन अगर किसी दिन शूटिंग लंबी खिंची भी तो सबसे पहला काम जो वह करते थे, वह था भव्य भोजन का इंतजाम सारी यूनिट के लिए। एक बार किसी ने उसे चेंबूर के मशहूर पराठों के बारे में बता दिया, अगले ही दिन उन्होंने उस पराठे वाले को मय तंदूर के अपने सेट पर बुला लिया और पूरी यूनिट को वे पराठे खिलवाए।’

पढ़ें: सर्जरी के बाद पहली बार कसरत करते दिखे रणदीप हुड्डा, फैंस बोले 'जाट इज बैक'

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed