{"_id":"5c3d52f6bdec22731c0a7087","slug":"makar-sankranti-celebration-to-priya-prakash-film-sridevi-bungalow-bollywood-big-news","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"मकर संक्रांति सेलिब्रेशन से लेकर प्रिया प्रकाश की नई फिल्म तक, ये हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
मकर संक्रांति सेलिब्रेशन से लेकर प्रिया प्रकाश की नई फिल्म तक, ये हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: भावना शर्मा
Updated Tue, 15 Jan 2019 08:56 AM IST
विज्ञापन
priya prakash
विवादों में आई प्रिया प्रकाश की नई फिल्म, ट्रेलर वायरल
Trending Videos
Neil Nitin Mukesh
नील नितिन मुकेश आज मना रहे अपना जन्मदिन
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश 15 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका जन्म साल 1982 में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में नील नितिन मुकेश को 'चोर बॉडी' वाला एक्टर कहा जाता है। अगर वह फुल स्लीव वाली शर्ट पहनें तो उनकी मसल नहीं दिखेगी। वहीं दूसरे पल अगर वह सिर्फ बनियान पहनकर खड़े हो जाएं तो उनके डोले-शोले देख आखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे शरीर की वजह से वह लगभग हर तरह के रोल में फिट हो जाते हैं ।
बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश 15 जनवरी को अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका जन्म साल 1982 में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री में नील नितिन मुकेश को 'चोर बॉडी' वाला एक्टर कहा जाता है। अगर वह फुल स्लीव वाली शर्ट पहनें तो उनकी मसल नहीं दिखेगी। वहीं दूसरे पल अगर वह सिर्फ बनियान पहनकर खड़े हो जाएं तो उनके डोले-शोले देख आखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे शरीर की वजह से वह लगभग हर तरह के रोल में फिट हो जाते हैं ।
विज्ञापन
विज्ञापन
akshay kumar
मकर संक्रांति पर अक्षय कुमार ने बेटी के साथ उड़ाई पतंग
मकर संक्राति के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं । वहीं इस मौके पर अक्षय कुमार का अलग अवतार देखने को मिला । अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इसमें वो अपनी बेटी नितारा के साथ पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
मकर संक्राति के मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपने फैंस को इस त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं । वहीं इस मौके पर अक्षय कुमार का अलग अवतार देखने को मिला । अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। इसमें वो अपनी बेटी नितारा के साथ पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं ।
rajkumar hirani
राजकुमार हिरानी पर लगे आरोप, सपोर्ट में आए अरशद वारसी और सरमन जोशी
राजकुमार हिरानी पर उनकी असिस्टेंट मैनेजर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है । इस मामले पर कई बॉलीवुड स्टार्स की प्रतिक्रिया आ चुकी है । अब हिरानी के साथ फिल्म '3 ईडियट्स' में काम कर चुके शरमन जोशी और 'मुन्नाभाई...' फेम अरशद वारसी का बयान आया है । एक ओर शरमन जोशी ने कहा कि ये खबर चौंकाने वाली है । हिरानी एक आदर्श इंसान हैं । मैंने उनसे काफी कुछ सीखा । इसके अलावा अरशद वारसी ने भी हिरानी को एक अच्छा इंसान बताया । साथ ही ये बात सुनकर वो काफी शॉक्ड हैं ।
राजकुमार हिरानी पर उनकी असिस्टेंट मैनेजर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है । इस मामले पर कई बॉलीवुड स्टार्स की प्रतिक्रिया आ चुकी है । अब हिरानी के साथ फिल्म '3 ईडियट्स' में काम कर चुके शरमन जोशी और 'मुन्नाभाई...' फेम अरशद वारसी का बयान आया है । एक ओर शरमन जोशी ने कहा कि ये खबर चौंकाने वाली है । हिरानी एक आदर्श इंसान हैं । मैंने उनसे काफी कुछ सीखा । इसके अलावा अरशद वारसी ने भी हिरानी को एक अच्छा इंसान बताया । साथ ही ये बात सुनकर वो काफी शॉक्ड हैं ।
विज्ञापन
kangana ranaut
- फोटो : instagram
कंगना रनौत ने एक बार फिर राकेश रोशन पर साधा निशाना
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन में लगी हैं । इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है । एक प्रमोशनल इवेंट में कंगना ने कहा कि वो सिमरन के फ्लॉप होने के बाद काफी नर्वस थीं । साथ ही केतन मेहता, करण जौहर और राकेश रोशन जैसे बड़े डायरेक्टर उन्हें लगातार क्रिटिसाइज कर रहे थे । आदित्य पंचोली ने उनके खिलाफ केस फाइल किया और राकेश रोशन कहते रहे कि वो उनके बारे में कुछ खुलासा करेंगे । लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ।
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'मणिकर्णिका' के प्रमोशन में लगी हैं । इस फिल्म को कंगना ने डायरेक्ट भी किया है । एक प्रमोशनल इवेंट में कंगना ने कहा कि वो सिमरन के फ्लॉप होने के बाद काफी नर्वस थीं । साथ ही केतन मेहता, करण जौहर और राकेश रोशन जैसे बड़े डायरेक्टर उन्हें लगातार क्रिटिसाइज कर रहे थे । आदित्य पंचोली ने उनके खिलाफ केस फाइल किया और राकेश रोशन कहते रहे कि वो उनके बारे में कुछ खुलासा करेंगे । लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ।