बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें फैंस के बीच खूब वायरल होती हैं। मलाइका उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो सिर्फ अपनी खूबसूरत तस्वीरें ही नहीं बल्कि अपने दिल का हाल भी फैंस के साथ साझा करती हैं। हाल ही में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फैंस को प्रोत्साहित करने के लिए एक बहुत ही खूबसूरत पोस्ट साझा किया है जिसमें वो बता रही हैं कि कैसे हमें सिर्फ आज में ही जीना चाहिए।
मलाइका अरोड़ा को नहीं है बीते हुए कल का गम, इंस्टाग्राम का ये पोस्ट कहीं अरबाज के लिए तो नहीं
सिर्फ मन की खूबसूरती ही नहीं बल्कि तन की खूबसूरती के लिए मलाइका अपने फैंस को प्रेरित करती रहती हैं। वो हर हफ्ते अपने इंस्टाग्राम पर योगा के कई पोज शेयर करती हैं और फैंस से कहती हैं कि वो भी ये पोज परफॉर्म करे। मलाइका अरोड़ा खान फिल्मों में डांस नंबर से ज्यादा अपनी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहती हैं। उनकी व्यायाम और योगा करने वाली तस्वीरें फैंस को अच्छी जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करती हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)
हाल ही में अपनी एक तस्वीर को लेकर मलाइका काफी ज्यादा चर्चा में आ गईं। वीरल भियानी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें मलाइका पिंक कलर की टी-शर्ट और व्हाइट बॉटम में नजर आ रही थींं। दरअसल उनकी जो तस्वीर वायरल हो रही थी उसमें उनके स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे थे। ऐसे में कुछ फैंस ने उन्हें इसके लिए ट्रोल कर दिया तो वही कुछ ने मलाइका का समर्थन भी किया। इस तस्वीर को लेकर मलाइका ने कहा कि,'प्रेग्नेंसी मार्क्स होना मेरे लिए गर्व की बात है और ये मुझे मां बनने का एहसास कराते हैं। मुझे मेरे शरीर पर इन स्ट्रेच मार्क्स को लेकर कभी शर्मिंदगी महसूस नहीं होती है'।
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था कि वह जल्द ही ब्यूटी, हेयर और हेल्थ पर शो होस्ट करेंगी। ये प्री-रिकॉर्डड सेशंस होंगे और दर्शक फैशन से संबंधित अपने प्रश्न पूछ सकेंगे। करियर से अलग निजी जिंदगी की बात करें तो मलाइका अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनके फैंस को दोनों की शादी का काफी बेसब्री से इंतजार है।