{"_id":"62c1de56cb2197070d15cb38","slug":"monday-flashback-bold-actres-sonam-left-india-due-to-underworld-threat-and-came-back-after-divorce","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Flashback: इस अभिनेत्री ने अंडरवर्ल्ड के खौफ से छोड़ दिया था देश, सिनेमा में अपने बोल्ड सीन्स के लिए थीं मशहूर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Flashback: इस अभिनेत्री ने अंडरवर्ल्ड के खौफ से छोड़ दिया था देश, सिनेमा में अपने बोल्ड सीन्स के लिए थीं मशहूर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Mon, 04 Jul 2022 08:15 AM IST
फिल्म इंडस्ट्री में बोल्ड अभिनेत्री का तमगा हासिल करने वाली बख्तावर खान उर्फ सोनम शोहरत के मामले में बुलंदी पर पहुंची। उनका स्टारडम ऐसा था कि फिल्म निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्म में लेने के लिए उनके पास लाइन लगाकर खड़े रहते तो दर्शक उनकी एक झलक पाने को तरसते। जिस दौर में अभिनेत्री बोल्ड सीन के नाम पर फिल्म इंडस्ट्री से तौबा कर लेतीं, सोनम ने उस दौर में हद दर्जे के बोल्ड सीन देकर एक ट्रेंड सेट किया। मगर, एक वक्त ऐसा आया कि उन्होंने अचानक ही बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। सभी को इस बात की हैरानी हुई कि करियर के इस मुकाम पर एकाएक सोनम ने ऐसा क्यों किया? आज भी लोग इसकी वजह जानना चाहते हैं। इसका जवाब हो सकता है अंडरवर्ल्ड...
Trending Videos
2 of 4
सोनम
- फोटो : सोशल मीडिया
नब्बे के दशक में बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में सोनम का नाम सबसे पहले आता है। उस दौर में बाकी अदाकाराएं बोल्ड सीन देने से कतराती थीं या साफ इनकार कर देती थीं। मगर, सोनम एक ऐसी हेरोइन थीं, जिसने फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन्स दिए। सोनम ने साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'विजय' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में भी सोनम ने बोल्ड सीन दिए थे। ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर सुपरहिट रही। फिल्म ने रातों-रात सोनम को स्टार बना दिया। इस फिल्म को यश चोपड़ा ने बनाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ही बख्तावर खान को सोनम नाम दिया था। फिल्म 'विजय' के बाद सोनम के पास फिल्मों की लाइन लग गई थी। साल 1989 में आई फिल्म 'त्रिदेव' का गाना 'ओये-ओये' ने सोनम की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए थे। इस गाने के बाद सोनम को लोग इसी नाम से बुलाने लगे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
सोनम-राजीव राय
- फोटो : सोशल मीडिया
कुछ ही समय बाद सोनम ने फिल्म इंडस्ट्री से किनारा कर लिया। कथित रूप से सोनम के पास अंडरवर्ल्ड की धमकियां आने लगी थीं। इससे परेशान होकर सोनम ने अपने करियर की बुलंदी पर बॉलीवुड से मुंह मोड़ लिया और प्रोड्यूसर राजीव राय से वर्ष 1991 में शादी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमकियां फिर भी नहीं रुकीं, बल्कि अब सोनम के साथ-साथ उनके पति को भी धमकियां मिलने लगी थीं। इसके बाद दोनों ने देश ही छोड़ देने का फैसला किया और विदेश में सेटल हो गए।
4 of 4
सोनम-डॉ. मुरली पोडुवल
- फोटो : सोशल मीडिया
बाद में सोनम और उनके पति राजीव रॉय के बीच भी फासले बढ़ने लगे। सोनम ने बेटे की खातिर इस शादी को निभाया, लेकिन फिर करीब 25 साल बाद उन्होंने राजीव से आखिर तलाक ले लिया और भारत लौट आईं। इसके बाद उन्होंने यहां डॉ. मुरली पोडुवल से शादी की। अब वह अपने परिवार के साथ खुश हैं। बता दें कि सोनम की पहली शादी से उनके पास एक बेटा गौरव रॉय है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।