बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी इन दिनों अपने जीवन के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उनके पति और फिल्म निर्माता राज कौशल का 30 जून को अचानक निधन हो गया था। महज 49 साल की उम्र में राज कौशल अपनी पत्नी मंदिरा और दोनों मासूम बच्चों को अकेला छोड़ कर चले गए। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में मंदिरा के दोस्त उनकी हिम्मत बढ़ा रहे हैं और उनकी हौसलाअफजाई कर रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम पर मंदिरा बेदी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दोनों कुछ खास लम्हें बिताते नजर आ रहे हैं।
मुश्किल दौर: मंदिरा बेदी के साथ मजबूती से खड़ी हैं मौनी रॉय, तस्वीर साझा कर लिखा खास मैसेज
मौनी ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- ‘मेरा मजबूत बच्चा।‘ उनकी इन तस्वीरों पर कई सितारों और फैंस ने कमेंट किया है। आशका गोराडिया और शमिता शेट्टी ने हार्ट का इमोटिकॉन पोस्ट किया और प्यार जताया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जल्द ही इस मुश्किल दौर से बाहर निकलने के लिए सांत्वना दे रहे हैं।
हाल ही में मंदिरा अपनी मां के साथ मॉर्निंग वॉक करती नजर आई थीं। पति राज कौशल के यूं चले जाने से मंदिरा बिल्कुल टूट सी गईं हैं। हालांकि उन्होंने कभी खुद को कमजोर नहीं पड़ने दिया है। ऐसे में इस वक्त में भी वो अपने बच्चों के लिए मजबूती से खड़ी हैं। उन्हें अपने बच्चों के लिए अब मां और पिता दोनों की जिम्मेदारी निभानी है।
बता दें कि मंदिरा राज के जाने के बाद से हर पल उन्हें याद कर रही हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट भी साझा कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने राज की एक अनदेखी तस्वीर ट्विटर पर साझा की थी। इससे पहले मंदिरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल को डिलीट कर दिया था। उन्होंने बिना कुछ लिखे पति के निधन पर शोक व्यक्त किया था। बता दें, मौत से दो दिन पहले तक राज सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और उन्होंने दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें साझा की थीं। ऐसे में अचानक उनका चला जाना सभी को हैरान कर गया।
राज कौशल को जब दिल का दौरा पड़ा मंदिरा उनके साथ ही थीं। राज ने 29 जून की शाम को मंदिरा को बताया था कि उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने एसिडिटी दूर करने की कुछ दवाइयां भी खाई थीं। इसके बाद 30 जून की सुबह उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मंदिरा और राज की शादी 14 फरवरी 1999 को हुई थी और वो एक परिवार बनकर बेहद खुश थे।