जुलाई का महीना शुरु हो गया है, इसके साथ ही सिनेमा जगत ने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। जुलाई महीने के इस हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' और बॉलीवुड फिल्म 'खुदा हाफिज 2' के साथ-साथ कई तमिल- तेलुगू फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। तो आईए आपको बताते हैं कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते आने वाली हैं।
Movie Release This Week: इस हफ्ते सिनेमाघरों में चलेगा एक्शन का जोर, जानिए कौन सी फिल्में होंगी रिलीज
फिल्म का नाम- थॉर:लव एंड थंडर
कब होगी रिलीज- 7 जुलाई, 2022
'डॉक्टर स्ट्रेंज: इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' के बाद मार्वल सिनेमेटिक स्टूडियो अपनी आगामी फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' रिलीज करने जा रहा है। फिल्म में क्रिस हेम्सवर्थ थॉर के रूप में तीन साल बाद पर्दे पर वापसी करते नजर आएंगे, जिसमें वह एक नए विलेन गौर से लड़ते दिखाई देंगे। उनका साथ देने के लिए नताली पोर्टमैन भी वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म का नाम- खुदा हाफिज 2: अग्नि परीक्षा
कब होगी रिलीज- 8 जुलाई, 2022
इस हफ्ते बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'खुदा हाफिज' का दूसरा पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रहा है। इस नई फिल्म की कहानी एक्शन के साथ इमोशन से भी भरपूर होने वाली है। फिल्म में विद्युत के अलावा शिवलिका ओबेरॉय भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।
फिल्म का नाम- टीटू अंबानी
कब होगी रिलीज- 8 जुलाई, 2022
पॉपुलर सीरियल 'दिया और बाती हम' से सभी के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री दीपिका सिंह अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं। जी हां, वह इस शुक्रवार यानी 8 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म 'टीटू अंबानी' ने डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में दीपिका 'मौसमी' नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है और उनके साथ अभिनेता तुषार पांडे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो वेब सीरीज 'आश्रम' में नजर आए थे।
फिल्म का नाम- शुगरलेस
कब होगी रिलीज- 8 जुलाई, 2022
निर्माता से निर्देशक बने 'केएम शशिधर' की पहली फिल्म 'शुगरलेस' भी इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है। 'दीया' फेम पृथ्वी अंबर और प्रियंका थिम्मेश अभिनीत यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस कन्नड़ फिल्म की कहानी ऐसे युवाओं की जिंदगी पर आधारित है, जो डायबिटीज यानी शुगर की बीमारी से पीड़ित हैं।