सब्सक्राइब करें

Mukesh Chhabra: 'सुशांत घमंडी नहीं था', मुकेश छाबड़ा ने बताया अभिनेता ने किस वजह से छोड़ दी थीं कई फिल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: निधि पाल Updated Sat, 26 Aug 2023 11:30 AM IST
विज्ञापन
mukesh chhabra said sushant singh rejected many films because of paani people thought he became arrogant
सुशांत सिंह राजपूत - फोटो : social media

सुशांत सिंह राजपूत हिंदी सिनेमा का बेहतरीन सितारा थे। उन्होंने अपने करियर में बेहतरीन फिल्में दी हैं और अगर आज सुशांत हम सबके बीच में होते तो और भी शानदार फिल्में कर रहे होते। लेकिन अफसोस कि सुशांत 14 जून 2020 को वह अपने फ्लैट में मृत अवस्था में मिले थे। अब हाल ही में कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सुशांत सिंह राजपूत को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि सुशांत ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'पानी' के लिए कई फिल्में छोड़ी थीं। हालांकि, दूसरे डायरेक्टर्स को इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी डेडीकेशन नहीं दिखी और उन्हें लगा कि सुशांत घमंडी हैं। सुशांत के खास दोस्तों में से एक और उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' के  निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि सुशांत इस फिल्म के लिए कितने उत्सुक थे।

Trending Videos
mukesh chhabra said sushant singh rejected many films because of paani people thought he became arrogant
सुशांत सिंह राजपूत - फोटो : सोशल मीडिया

सुशांत सिंह राजपूत आज भी अपने फैंस के दिलों में जिंदा हैं। शेखर कपूर की फिल्म पानी उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। वह अपना पूरा फोकस उसपर करना चाहते थे, यही वजह थी कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कई फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था। मुकेश छाबड़ा ने कहा, 'लोगों को लगा कि वह घमंडी हो गया है पर सच कहूं तो वो पानी में कास्ट होने के बाद खुश और एक्साइटेड था। हर कोई शेखर कपूर के साथ काम करना चाहता है। जब वो इस फिल्म के लिए कास्ट हुआ था तब मैं वहां था। जैसे बच्चे को खिलौना मिल जाता है और वो खुश हो जाता है, वैसे ही सुशांत 'पानी' में कास्ट होने के बाद खुश था। बदकिस्मती से यह फिल्म कभी बन ही नहीं पाई।'

विज्ञापन
विज्ञापन
mukesh chhabra said sushant singh rejected many films because of paani people thought he became arrogant
सुशांत सिंह राजपूत - फोटो : social media
बता दें कि 'पानी' डायरेक्टर शेखर कपूर का भी ड्रीम प्रोजेक्ट थी। इस फिल्म को यशराज प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा था पर बाद में बैनर ने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ वापस खींच लिए थे। जिसके बाद यह प्रोजेक्ट बंद हो गया था। 14 जून 2020 को सुशांत के निधन के बाद शेखर कपूर ने यह दावा किया था, सुशांत इस फिल्म में बंद होने जाने के चलते बीते छह महीने से डिप्रेशन में थे।
 
mukesh chhabra said sushant singh rejected many films because of paani people thought he became arrogant
सुशांत सिंह राजपूत - फोटो : social media
बता दें कि सुशांत मैथड एक्टिंग के जरिए अपने सभी किरदार निभाते थे। अपने करियर की बेहतरीन फिल्म 'एमएस धोनी: द अन्टोल्ड स्टोरी' के लिए वो स्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग से गुजरे थे और इसी तरह 'केदारनाथ' के किरदार के लिए भी उन्होंने खूब तैयारी की थी।  अभिनेता  इसी तरह शेखर कपूर की फिल्म पानी के लिए भी काफी ज्यादा उत्साहित थे पर बाद में यह फिल्म बंद हो गई, जिससे सुशांत टूट गए।
 
विज्ञापन
mukesh chhabra said sushant singh rejected many films because of paani people thought he became arrogant
सुशांत सिंह राजपूत - फोटो : social media
पानी के लिए सुशांत ने कई बड़ी फिल्मों को छोड़ था, क्योंकि वह पूरी तरह से शेखर की इस फिल्म के लिए डेडीकेट होना चाहते थे। उनके इसी प्रोफेशनलिज्म को इंडस्ट्री के कुछ लोगों ने उनका घमंड समझा था।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed