दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' में बिकिनी के रंग को लेकर खूब बवाल मचा था। आम इंसान के सोशल मीडिया पर नाराजगी जताने से लेकर राजनेताओं तक ने इस पर आपत्ति दर्ज करवाई। हालांकि ये विवाद अब धीरे-धीरे शांत होता दिखा रहा है, लेकिन इसी बीच मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम से पोस्ट शेयर कर इस गाने में भगवा कलर की बिकिनी को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई है।
Mukesh Khanna: 'बेशरम रंग' गाने पर भड़का शक्तिमान का गुस्सा, इंस्टाग्राम पर जमकर सुनाई खरी-खोटी
'बेशरम' रंग पर मुकेश खन्ना की कड़ी प्रतिक्रिया
मुकेश खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें एक तरफ वह नजर आ रहे हैं तो दूसरी तरफ 'बेशरम रंग' गाने के कुछ सीन के शॉट लगाए गए हैं। इसके साथ ही तस्वीर के टिकर में लिखा गया है, "अगर आपको ये अश्लील नहीं लगता! तो कल को आप पोर्न बनाओगे।" वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "देखो देखो ये बिकिनी जोगिया रंगी!" इतनी अभद्रता और अश्लीलता!! और तो और गाने के बोल, बोल बोल कर बेशर्म रंग कह कह कर जोगिया रंग का घुमा फिरा नचाकर इस तरह से अश्लील अपमान!!
South Actress Temple: इन एक्ट्रेस के नाम पर फैंस ने बनवाए मंदिर, लिस्ट में ऐसे-ऐसे नाम, जो कर देंगे हैरान
मुकेश खन्ना ने इसके आगे लिखा "इतना दुस्साहस !!! क्या फिर भी आशा रखते हो कि इस अपने रंग को पवित्र मानने वाले हिंदू इसके खिलाफ खड़े नहीं होंगे ???? अवश्य खड़े होंगे और खड़े हो भी रहे हैं। अब इस बेशर्म गाने और इस फिल्म को ऊपर वाला ही बचाये !!!" इतना ही नहीं, मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसका पूरा वीडियो साझा कर अपने गाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करवाई है। ज्यादातर यूजर्स भी उनकी बात से सहमत नजर आ रहे हैं, लेकिन कुछ इससे असहमत भी दिखाई दिए।
बता दें कि 'बेशरम रंग' गाने पर विवाद के बाद जानकारी सामने आई थी कि सेंसर बोर्ड ने गाने में कुछ बदलाव करने को कहा है। हालांकि यह जानकारी सामने नहीं आई थी कि वह बदलाव क्या होंगे। बात करें फिल्म 'पठान' की तो यह एक स्पाई थ्रिलर है, जिसमें शाहरुख के साथ दीपिका और जॉन अहम किरदारों में हैं। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Bigg Boss 16: शालीन ने अर्चना और सौंदर्या के रिश्ते पर किया कमेंट, लेस्बियन से तुलना कर मचाया बवाल