सब्सक्राइब करें

Bigg Boss 16: शालीन ने अर्चना और सौंदर्या के रिश्ते पर किया कमेंट, लेस्बियन से तुलना कर मचाया बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Tue, 03 Jan 2023 01:51 PM IST
विज्ञापन
bigg boss 16 shalin bhanot calls archana gautam and soundarya sharma lesbian debate on social media
बिग बॉस 16 - फोटो : insta

मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो कहलाने वाले बिग बॉस के घर में जितना हंगामा देखने का मिलता है, उतना ही बज इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी दिखाई देता है। 'बिग बॉस 16' में भी कंटेस्टेंट के बीज जबरदस्त फाइट हो रही है। इस बार के शो में भी कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते तो वहीं कुछ के बीच शानदार बॉन्डिंग  दिखाई दे रही है। अब हाल ही में लड़ाई के बीच शालीन भनोट ने अर्चना और सौंदर्या के रिश्ते पर ही सवाल खड़े कर दिए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी खूब बवाल देखने को मिल रहा है।


 

Bigg Boss 16: अर्चना ने शालीन संग रोमांस का ताना मारा तो भड़कीं टीना, स्टैन ने पूछा- तेरे बाप का नौकर हूं?

Trending Videos
bigg boss 16 shalin bhanot calls archana gautam and soundarya sharma lesbian debate on social media
अर्चना गौतम, शालीन भनोट - फोटो : insta

बिग बॉस में अब तक कई प्रेम कहानियां बनीं तो कई ने चर्चाएं बटोरी। सीजन 16 में शालीन और टीना का रिश्ता भी शुरू से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दोनों की बीच लड़ाई भी देखने को मिली लेकिन दोनों अब दोबारा से क्लोज आते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इनके रिश्तें को सभी घरवाले स्क्रिप्टेड कहते नजर आते हैं। इसी को लेकर अर्चना और शालीन में बहस शुरू हुई जो सौंदर्या और अर्चना की दोस्ती के रिश्ते तक पहुंच गई।
 

Bollywood Celebs: बिपाशा से लेकर उर्वशी रौतेला तक, इन बॉलीवड सितारों पर कस चुका है कस्टम विभाग का शिकंजा

विज्ञापन
विज्ञापन
bigg boss 16 shalin bhanot calls archana gautam and soundarya sharma lesbian debate on social media
शालीन भनोट, अर्चना गौतम,सौंदर्या शर्मा - फोटो : insta

यहां से शुरू हुआ पूरा मामला
दरअसल न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के दौरान शालीन भनोट और टीना दत्ता काफी क्लोज नजर आए। जिसके बाद सभी घरवालों ने उनके रिलेशन को फेक कहना शुरू कर दिया। वहीं सेलिब्रेशन के बाद अर्चना गौतम ने शालीन और टीना दत्ता रिश्तें को लेकर मजाक उड़ाया, तो इस पर शालीन ने भी कूल अंदाज में जवाब दिया लेकिन वह कुछ ऐसा कह गए कि अब नेटिजन्स भी खूब चुटकी ले रहे हैं। दरअसल जब अर्चना ने कहा कि अगर शालीन और टीना सिर्फ दोस्त हैं तो दोस्त इतने करीब नहीं आते हैं। इस पर शालीन कहते हैं कि अर्चना और सौंदर्या एक बिस्तर और चादर साझा करती हैं तो क्या उनके बीच  कुछ है। इसके साथ ही वह कहते हैं कि उनकी कुछ दोस्त लेस्बियन हैं। अब इसी को लेकर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ ने शालीन को फटकार भी लगाई है।
 

Kapil Sharma: कपिल शर्मा ने मुकेश छाबड़ा और सिंगर जस्सी संग साझा की ऐसी तस्वीर, यूजर्स ने लिए जमकर मजे

bigg boss 16 shalin bhanot calls archana gautam and soundarya sharma lesbian debate on social media
सौंदर्या शर्मा, शालीन भनोट - फोटो : सोशल मीडिया

अर्चना और सौंदर्या के रिश्ते की तुलना लेस्बियन से करने पर एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "दूसरे स्तर का घटियापन...शालीन भनोट सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम को लेस्बियन बुला रहे हैं क्योंकि वह वास्तव में एक बिस्तर पर बैठते हैं, सोते हैं? कोई है जो पहले दिन से ही दूसरों के रिश्तों पर सवाल उठाने के बाद पूरी तरह से नकली है।" हालांकि यूजर्स मजेदार कमेंट करते भी दिखे एक ने लिखा, "कई समझाए कि कैसे शालीन भनोट का उदाहरण सौंदर्या शर्मा और अर्चना गौतम के लिए गलत है, दोस्ती का कॉन्सेप्ट समझाइए और दूसरो को जज करें।" एक अन्य ने लिखा, "डू बेस्ट फ्रेंड्स आसानी से कंबल और बिस्तर साझा कर सकते हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन जो बाद शालीन भनोट ने अर्चना गौतम या सौंदर्या शर्मा के बारे में बोली, वो बात मुझे भी लगती है, दोनों  गहराई से जुड़ी हैं और इसमें कुछ भी गलत नहीं है, दूसरों की सुनें, प्रियंका चाहर चौधरी।" बाकी भी इसी तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed