{"_id":"69645e877725f8040f0ba425","slug":"prabhas-movie-the-raja-saab-day-3-and-ranveer-singh-dhurandhar-sunday-box-office-collection-report-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"रविवार को 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘द राजा साब’, ‘धुरंधर’ के कलेक्शन में उछाल; जानें बाकी फिल्मों की कमाई","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
रविवार को 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ‘द राजा साब’, ‘धुरंधर’ के कलेक्शन में उछाल; जानें बाकी फिल्मों की कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: पूनम कंडारी
Updated Mon, 12 Jan 2026 08:09 AM IST
विज्ञापन
सार
Box Office Collection: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। साथ ही ‘धुरंधर’ के कलेक्शन में भी रविवार को बढ़ोतरी दिखी। जानिए, इन फिल्मों के आगे ‘इक्कीस’ कहां खड़ी नजर आई। जानिए, रविवार को ‘धुरंधर’, ‘द राजा साब’ और ‘इक्कीस’ ने कितनी कमाई की है।
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अब तक बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का कब्जा था। लेकिन प्रभास की साउथ फिल्म ‘द राजा साब’ ने भी रिलीज के बाद ही अपना दमखम दिखाना शुरू कर दिया है। इसके अलावा इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म ‘इक्कीस’ भी मौजूद है। जानिए, रविवार को इन फिल्मों का कलेक्शन क्या रहा?
Trending Videos
द राजा साब
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘द राजा साब’ ने रविवार को की कितनी कमाई?
- फिल्म 'द राजा साब' ने ओपनिंग डे पर 53.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। साथ ही पेड प्रिव्यू शो में 9.15 करोड़ रुपये कमाए थे।
- शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन 26 करोड़ रुपये रहा है। वहीं रविवार को इसका कलेक्शन कम हुआ, इसने 20.12 करोड़ रुपये कमाए। लेकिन इसके बाद भी फिल्म 100 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन पार करने में कामयाब रही।
- अब तक ‘द राजा साब’ का कुल कलेक्शन 109.02 करोड़ रुपये हो चुका है। प्रभास की फिल्म का इतना कलेक्शन बताता है कि दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर क्रेज बरकरार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
धुरंधर
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘धुरंधर का बढ़ा कलेक्शन
- फिल्म ‘धुरंधर’ ने शनिवार को यानी रिलीज के 37वें दिन 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 805.65 करोड़ रुपये हो चुका है।
- रविवार को इस फिल्म ने 6.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस फिल्म के कलेक्शन में रविवार को अच्छा-खास उछाल आया है।
- वर्ल्डवाइड भी यह फिल्म 1200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसने 1,276.44 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड कमा लिए हैं।
फिल्म 'इक्कीस'
- फोटो : एक्स (ट्विटर)
‘इक्कीस’ का ग्यारहवें दिन क्या रहा कलेक्शन?
मंडे टेस्ट में क्या हो पाएंगी पास?
वीकएंड पर इन फिल्मों ने जो कलेक्शन किया है, क्या उससे सोमवार को भी बरकरार रख पाएंगी, यह देखना होगा। फिल्मों के कलेक्शन से पता चल जाएगा कि ये बॉक्स ऑफिस के मंडे टेस्ट में पास हुईं या नहीं।
- फिल्म ‘इक्कीस’ ने ग्यारहवें दिन 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। जबकि दसवें दिन यह 1.15 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी।
- सैकनिल्क के अनुसार इस फिल्म का कुल कलेक्शन भी अब तक 28.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
- अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की यह फिल्म ‘धुरंधर’ और ‘द राजा साब’ के आगे नहीं टिक पा रही है। इस फिल्म को दर्शक बड़ी कम संख्या में मिल रहे हैं।
मंडे टेस्ट में क्या हो पाएंगी पास?
वीकएंड पर इन फिल्मों ने जो कलेक्शन किया है, क्या उससे सोमवार को भी बरकरार रख पाएंगी, यह देखना होगा। फिल्मों के कलेक्शन से पता चल जाएगा कि ये बॉक्स ऑफिस के मंडे टेस्ट में पास हुईं या नहीं।