सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Karan Johar recalls his mother calling him fat reveals how he actually lost weight

करण जौहर ने कैसे घटाया वजन? कभी 'मोटा' कहकर बुलाती थीं मां, एक्टर ने साझा की फैट लॉस जर्नी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Mon, 12 Jan 2026 10:28 AM IST
विज्ञापन
सार

Karan Johar on Weight Loss: हाल ही में करण जौहर ने अपने वजन घटाने के सफर पर चर्चा की और अपनी फैट लॉस जर्नी के बारे में खुलकर बात की। और यह भी बताया कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा था जब करण की मां उन्हें मोटा कहा करती थीं।  

Karan Johar recalls his mother calling him fat reveals how he actually lost weight
करण जौहर - फोटो : इंस्टाग्राम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने पिछले साल अपना वजन बहुत कम करके सबको हैरान कर दिया था। लेकिन लोगों ने अफवाहें फैलाईं कि उन्होंने इसके लिए ओजेम्पिक जैसी दवा ली है। हाल ही में करण ने बताया कि उन्होंने वजन असल में कैसे घटाया। साथ ही उन्होंने एक पुरानी घटना भी याद की, जब डाइटिंग की वजह से वे बेहोश हो गए थे।

Trending Videos

बचपन की यादें
करण ने बताया कि उनकी मां उन्हें बचपन में बहुत मोटा कहकर टोकती रहती थीं। उनके पापा को लगता था कि उनका मोटापा बस थोड़े समय का है और वे बहुत हैंडसम हैं। लेकिन मां कहती थीं, 'नहीं, तुम बहुत मोटे हो, हीरो नहीं बन सकते।' 

विज्ञापन
विज्ञापन

वजन कम करने का फैसला कब लिया?
हाल ही में आदर जैन और अलेखा के साथ 'मन्यवर शादी शो' में बातचीत करते हुए करण ने बताया कि उन्होंने वजन असल में कैसे घटाया। करण ने कॉलेज में पहली बार वजन कम करने का सोचा। वहां पहुंचते ही उन्हें लगा कि सब उनसे ज्यादा पतले हैं, जिससे उन्हें बहुत झटका लगा। उन्होंने कई डाइट्स ट्राई कीं, जैसे जनरल मोटर्स डाइट। एक बार एटकिंस डाइट (ज्यादा प्रोटीन वाली) फॉलो करने से वे एक महीने बाद बीमार पड़ गए और कॉलेज की क्लास में ही बेहोश हो गए। फिर उन्होंने वो डाइट छोड़ दी।

असल में वजन कैसे कम हुआ?
करण ने साफ कहा कि उन्होंने ओजेम्पिक नहीं लिया। असली में विवमेयर (एक हेल्थ सेंटर) में टेस्ट करवाने पर पता चला कि उन्हें ग्लूटेन और लैक्टोज से बहुत एलर्जी है। उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें थायरॉइड की समस्या भी है, जिसके लिए बाद में दवा शुरू की। उन्होंने अपने खाने से ग्लूटेन हटा दिया, बादाम का दूध पीना शुरू किया और चीनी बिल्कुल बंद कर दी। उन्हें चावल और आलू खाने में कोई दिक्कत नहीं, बल्कि वे फायदेमंद हैं। इन बदलावों और थायरॉइड की दवा से उनका वजन धीरे-धीरे कम हुआ।

करण जौहर की आने वाली फिल्में
करण की हालिया फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' (अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन) 25 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी, लेकिन यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही। अभी उनके पास दो बड़ी फिल्में पाइपलाइन में हैं। 'नागजिला' में कार्तिक आर्यन और फिल्म 'चांद मेरा दिल' में लक्ष्य और अनन्या पांडे नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है।  

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा-विराट ने मनाया बेटी वामिका का पांचवां जन्मदिन, शेयर किया क्यूट पोस्ट; लिखा- 'मैं कभी भी...'..

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed