{"_id":"67dce928733e95c51b076f27","slug":"naga-chaitanya-says-sobhita-dhulipala-lacks-basic-human-skills-gets-dramatic-when-sick-how-she-responds-2025-03-21","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Naga Chaitanya Sobhita: नागा चैतन्य-शोभिता ने खोली एक-दूसरे की पोल, जानिए कौन बनाता है अच्छा खाना और बहाने","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Naga Chaitanya Sobhita: नागा चैतन्य-शोभिता ने खोली एक-दूसरे की पोल, जानिए कौन बनाता है अच्छा खाना और बहाने
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंजू बाजपेई
Updated Fri, 21 Mar 2025 10:10 AM IST
सार
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। दोनों ने एक-दूसरे की खासियतों के साथ कमियां भी गिनाईं।
विज्ञापन
जानिए शोभिता और नागा की पसंद और नापसंद
- फोटो : इंस्टाग्राम@nagachaitanyaoffl
साउथ अभिनेता नागा चैतन्य और उनकी पत्नी शोभिता धूलिपाला फैंस के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दोनों ने एक-दूसके के कई सीक्रेट बताए और साथ ही अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बात की।
Trending Videos
दोनों ने एक-दूसरे की खासियतें और कमियां बताईं
- फोटो : इंस्टाग्राम@nagachaitanyaoffl
नागा चैतन्य इन दिनों अपनी फिल्म तंडेल को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वोग इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में नागा ने कहा कि उनकी पत्नी शोभिता में कुछ अजीब आदतें जरूर हैं, जबकि शोभिता ने मजाक में कहा कि क्या उन्हें ये आदतें प्यारी लगती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानिए दोनों में ज्यादा नाटक कौन करता है
- फोटो : इंस्टाग्राम@nagachaitanyaoffl
जब इंटरव्यू में पूछा गया कि दोनों में अच्छा खाना कौन पका लेता है, तो इस पर नागा चैतन्य ने कहा कि दोनों में से कोई भी खाना नहीं बनाता। तभी शोभिता ने जो जवाब दिया, उससे आप भी हैरान हो जाएंगे। शोभिता ने कहा, नागा चैतन्य हर रात उनके लिए हॉट चॉकलेट बनाते हैं, लेकिन चै ने कहा कि यह खाना पकाना नहीं, बल्कि बेहद ही सिंपल चीज है, जो शोभिता के पास नहीं है।
दोनों में अच्छा खाना कौन बनाता है
- फोटो : इंस्टाग्राम@nagachaitanyaoffl
फिल्मे देखने की बात पर नागा ने कहा कि शोभिता को फिल्में देखने की आदत डालनी चाहिए। तब शोभिता ने जवाब में कहा कि वह उनकी फिल्मों से शुरुआत करेगी, तो नागा ने उन्हें कुछ और चुनने के के लिए कहा। जब उनसे पूछा गया की बीमार होने पर ज्यादा नाटक कौन करता है तो इस पर दोनों ने ही एक-दूसरे को नाटकीय बताया। शोभिता ने कहा कि वह ज्यादा बीमार पड़ती हैं, लेकिन चै ज्यादा ड्रामा करते हैं।
विज्ञापन
शोभिता-नागा ने 2024 में की थी शादी
- फोटो : इंस्टाग्राम@nagachaitanyaoffl
नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला ने पिछले साल 4 दिसंबर को हैदराबाद में धूम धाम से शादी की थी। नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी साउथ अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु से हुई थी, जिनसे वह 2021 में अलग हो गए थे। नागा चैतन्य और शोभिता ने पिछले साल अगस्त में सगाई की और फिर शादी, दोनों की सगाई से लेकर शादी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं।
यह भी पढ़ें:
Zameer Golden Jubliee: देव आनंद की फिल्म पर आधारित है 'जमीर', जानिए अमिताभ की मूवी से जुड़े दिलचस्प किस्से
यह भी पढ़ें:
Zameer Golden Jubliee: देव आनंद की फिल्म पर आधारित है 'जमीर', जानिए अमिताभ की मूवी से जुड़े दिलचस्प किस्से