{"_id":"63a6d38af2fe2525e257a1d9","slug":"nagma-birthday-untold-facts-about-actress-who-started-her-career-with-salman-khan-baaghi-and-personal-life","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Birthday Special: सलमान के साथ डेब्यू कर छा गई थीं नगमा, ऐसे तय किया टॉप एक्ट्रेस से राजनेता तक का सफर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Birthday Special: सलमान के साथ डेब्यू कर छा गई थीं नगमा, ऐसे तय किया टॉप एक्ट्रेस से राजनेता तक का सफर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: दीक्षा पाठक
Updated Sun, 25 Dec 2022 06:41 AM IST
बॉलीवुड में 90 के दशक में कई फिल्मी सेलेब्स ने अपने अभिनय के दम पर फैंस के दिलों पर राज किया। इस लिस्ट में उस दौर की सबसे खूबसूरत अदाकारा नगमा का नाम भी शामिल है। 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार नगमा अपने दौर की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं। हालांकि, बाद में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहकर राजनीति में कदम रख दिया। आज के दौर में भी नगमा के प्रति फैंस की दीवानगी कायम है। आइए जानते हैं उस खूबसूरत अदाकारा के बारे में, जो लंबे अर्से से बड़े पर्दे से दूर हैं।
Trending Videos
2 of 4
नगमा
- फोटो : social media
नगमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ की थी। अपनी पहली फिल्म के दौरान एक्ट्रेस की उम्र महज 16 साल थी। 1990 में फिल्म 'बागी' में नजर आई इस एक्ट्रेस ने अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिल पर राज करना शुरू कर दिया। नगमा रातोंरात स्टार बन गईं। सलमान खान के साथ नगमा की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। नगमा की खूबसूरती को लेकर फैंस उनके दीवाने थे।
नगमा ने इसके बाद अक्षय कुमार के साथ 'सुहाग' में काम किया और यह फिल्म भी हिट रही। एक्ट्रेस को करियर की शुरुआत में ही सफलता मिल गई थी। बाद में अपनी दोस्त दिव्या भारती के कहने पर उन्होंने तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम शुरू कर दिया था। वहां भी नगमा के चाहने वालों की कमी नहीं थी। अपने अभिनय से उन्होंने साउथ इंटस्ट्री में भी लाखों फैंस बना लिए थे।
आज भी नगमा की खूबसूरती की दुनिया कायल है। फैंस को इंतजार है कि एक्ट्रेस शायद फिर बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएं, लेकिन अब नगमा अपने राजनीतिक करियर पर ध्यान दे रही हैं। बता दें कि सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली नगमा ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया। इनमें 'सुहाग', 'एक रिश्ता', 'तुम्हारे हवाले वतन साथियों', 'कुंवारा', 'पुलिस' और 'मुजरिम' आदि फिल्मों में नगमा ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।