सब्सक्राइब करें

Naseeruddin Shah Birthday: बाराबंकी का नाम दुनिया भर में रोशन करने वाले नसीर, वक्त की मुखालिफत में सबसे आगे

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: रुपाली रामा जायसवाल Updated Thu, 20 Jul 2023 09:36 AM IST
सार

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने किरदार के साथ-साथ अपनी तीखी जुबान को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। आइए आज उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके 10 विवादित बयान पर गौर फरमा लेते हैं। 

विज्ञापन
Naseeruddin Shah Birthday Know veteran actor controversial statements filmy career struggle and unknown facts
नसीरुद्दीन शाह - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जितने काबिल कलाकार हैं, उससे कहीं ज्यादा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। नसीरुद्दीन शाह की विवादित बयानों को लेकर खूब उनकी अक्सर आलोचना भी होती रहती हैं। आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे’ में उनकी बड़ी बड़ी मूंछों और लंबे बालों को लेकर निशाना साधने वाले नसीर ने अमिताभ बच्चन पर फिल्म ‘ब्लैक’ को लेकर भी निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में 20 जुलाई 1950 को जन्मे  नसीरुद्दीन शाह आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह लगातार अपने ‘मन की बात’ सार्वजनिक करते रहे हैं, आइए जानते हैं ऐसी ही 10 बातें..

Trending Videos
Naseeruddin Shah Birthday Know veteran actor controversial statements filmy career struggle and unknown facts
नसीरुद्दीन शाह - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अमिताभ बच्चन पर साधा निशाना 

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के अभिनय की पूरी दुनिया कायल है, लेकिन नसीरुद्दीन शाह की नजर में अमिताभ बच्चन अच्छे नहीं हैं। जी न्यूज को दिए जिस इंटरव्यू में उन्होंने आमिर खान पर निशाना साधा था, उसी इंटरव्यू में नसीर ने अमिताभ बच्चन पर भी कटाक्ष किया। इसके बाद नसीरुद्दीन शाह ने एक और मीडिया संस्थान को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग दिलीप कुमार को याद रखेंगे, लेकिन शायद अमिताभ बच्चन को भूल जाएं। उन्होंने ये भी कहा कि 'शोले' को मैं ग्रेट फिल्म नहीं मानता हूं। 'शोले' मजेदार जरूर है लेकिन किसी भी एंगल से ग्रेट फिल्म नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Naseeruddin Shah Birthday Know veteran actor controversial statements filmy career struggle and unknown facts
नसीरुद्दीन शाह - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

अनुपम खेर को बताया जोकर 

सीएए और एनआरसी को लेकर जारी विवाद के बीच नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर कह दिया था। नसीरुद्दीन शाह  ने कहा था कि अनुपम खेर ट्विटर पर हैं, मैं ट्विटर पर नहीं हूं। ये लोग जो ट्विटर पर हैं, उम्मीद करता हूं कि वे अपना मन बना चुके हैं कि उन्हें किस चीज पर विश्वास है। अनुपम खेर जैसे किसी मुखर व्यक्ति को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। अनुपम खेर ने भी उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा था कि नसीर  फ्रस्ट्रेटेड हैं। यह उनका नहीं, बल्कि वह जिस पदार्थ का सेवन करते हैं उसका दोष है।

Naseeruddin Shah Birthday Know veteran actor controversial statements filmy career struggle and unknown facts
नसीरुद्दीन शाह - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

 मुगलों के पक्ष में कही यह बात 

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' के रिलीज से पहले  मुगलों और उनकी बनाई गई इमारतों पर बात की। नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि  इतिहास के बारे में लोगों को सही जानकारी और सही तर्क नहीं होते हैं। अगर मुगल साम्राज्य  राक्षसी और विनाशकारी थे । तो उनके द्वारा बनाए गए  ताजमहल, लाल किले, कुतुब मीनार गिरा दें। हमें उनका महिमामंडन करने की जरूरत नहीं है और ना ही उन्हें बदनाम करने की भी जरूरत है।

विज्ञापन
Naseeruddin Shah Birthday Know veteran actor controversial statements filmy career struggle and unknown facts
नसीरुद्दीन शाह - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई

सिंधी भाषा पर आपत्तिजनक बयान

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह सिंधी भाषा पर आपत्तिजनक बयान देकर भी फंस चुके हैं। और, बाद में उनको माफी भी मांगनी पड़ी।  नसीरुद्दीन शाह ने सिंधी भाषा को लेकर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि पाकिस्तान में सिंधी भाषा अब नहीं बोली जाती है, इस बात पर सिंधी भाषी भड़क गए और नसीरुद्दीन शाह की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई। बाद में नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, 'मैं पाकिस्तान की पूरे सिंधी भाषी आबादी से माफी मांगता हूं, जो मुझे लगता है कि मेरी गलत राय से वे बहुत आहत हैं।' 

Shahrukh khan: शाहरुख खान ने कोरियोग्राफी में भी दिखाया अपना हुनर, जवान के इस गाने में किया कमाल

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed