सब्सक्राइब करें

Neetu Kapoor: आरके स्टूडियो में मुलाकात, 'जहरीला इंसान' के सेट पर प्यार, पढ़िए नीतू कपूर-चिंटूजी की लव स्टोरी

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Tue, 08 Jul 2025 08:01 AM IST
सार

Neetu Kapoor Birthday: अभिनेत्री नीतू कपूर आज 08 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही हैं। नीतू कपूर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सिनेमा की दुनिया में कदम रख दिया था।  आज जन्मदिन पर जानते हैं अभिनेत्री से जुड़े दिलचस्प किस्से

विज्ञापन
Neetu Kapoor Birthday: Know about famous actress Career Movies and Love story With late actor Rishi Kapoor
नीतू कपूर-ऋषि कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
loader
'माफ करना जमुना मैने तुम्हें पगली कहा', अगर आप इंस्टाग्राम की दुनिया से परिचित हैं तो इस डायलॉग पर रील आपकी नजरों से जरूर गुजरी होंगी। सोशल मीडिया पर इस पर धड़ाधड़ रील बन रही हैं। बता दें कि यह डायलॉग साल 1968 में आई फिल्म 'दो कलियां' का है। फिल्म में यह डायलॉग जिस बच्ची ने बोला, आज जमाना उसे अभिनेत्री नीतू कपूर के नाम से जानता है। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इंडस्ट्री में कदम रखने वाली नीतू कपूर ने एक से बढ़कर एक फिल्म में काम किया है। जन्मदिन पर जानते हैं ऋषि कपूर के साथ उनकी लव स्टोरी।
Trending Videos
Neetu Kapoor Birthday: Know about famous actress Career Movies and Love story With late actor Rishi Kapoor
नीतू कपूर-ऋषि कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
करियर के शीर्ष पर नीतू सिंह ने लिया शादी का फैसला
नीतू कपूर ने साल 1980 में ऋषि कपूर से शादी रचाई। अभिनत्री जब कपूर परिवार की बहू बनीं, तो वे अपने करियर के शीर्ष पर थीं। ऋषि कपूर के साथ उनकी लव स्टोरी भी कम फिल्मी नहीं। नीतू कपूर शुरुआत में चिंटूजी को पसंद तक नहीं करती थीं। फिर साथ काम करते-करते बातचीत शुरू हुई तो दोनों अच्छे दोस्त बने। यहां तक कि ऋषि कपूर की रूठी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए नीतू सिंह चिट्ठी लिखने में मदद करती थीं। फिर, एक पल ऐसा आया कि दोनों सितारे एक-दूजे को ही दिल दे बैठे।
विज्ञापन
विज्ञापन
Neetu Kapoor Birthday: Know about famous actress Career Movies and Love story With late actor Rishi Kapoor
नीतू कपूर-ऋषि कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
ऋषि कपूर को पसंद नहीं करती थीं नीतू
नीतू कपूर और ऋषि कपूर की पहली मुलाकात आरके स्टूडियो में हुई। फिर फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर दोनों करीब आए। एक इंटरव्यू के दौरान नीतू कपूर ने बताया था कि, 'मैं पहली बार उनसे (ऋषि) आरके स्टूडियो में मिली थी, जहां उनकी फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग चल रही थी। लेकिन हमारी ठीक से जान-पहचान फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट्स पर हुई। मुझे पहली बार उनसे मिलकर बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। वो मुझे बात-बात पर टोकते रहे और मुझे लगा कि वो एक बहुत ही रूखे इंसान हैं। लेकिन फिर आहिस्ता-आहिस्ता दोस्ती हो गई और फिर शादी।'
Neetu Kapoor Birthday: Know about famous actress Career Movies and Love story With late actor Rishi Kapoor
नीतू कपूर-ऋषि कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
चिंटूज जी ने इस तरह कही दिल की बात
ऋषि कपूर और नीतू कपूर की ऑनस्क्रीन जोड़ी भी सुपरहिट रही। 70 के दशक में इनकी जोड़ी दर्शकों के बीच काफी पसंद की गई। ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बीच अच्छी दोस्ती का रिश्ता बन चुका था। एक दिन ऋषि कपूर ने नीतू कपूर से पूछा कि वे इतनी फिल्में क्यों साइन कर रही हैं, क्या उन्हें शादी-वादी नहीं करनी है? इस पर नीतू ने जवाब दिया, 'किससे करूं मैं शादी'? बस इसी पल ऋषि कपूर ने अभिनेत्री को प्रपोज कर दिया और कहा, 'मुझसे'। इस तरह दोनों की शादी हो गई। ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैं। अप्रैल 2020 में उनका निधन हो गया।



Anushka Sharma: अनुष्का शर्मा के साथ विराट कोहली विंबलडन देखने पहुंचे, वायरल फोटो पर यूजर ने दिए रिएक्शन
विज्ञापन
Neetu Kapoor Birthday: Know about famous actress Career Movies and Love story With late actor Rishi Kapoor
नीतू कपूर-ऋषि कपूर - फोटो : सोशल मीडिया
ऋषि कपूर ने प्यार और शादी पर कही थी ये बात
एक बार दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी और नीतू की पहली मुलाकात का किस्सा याद करते हुए कहा था कि 'हम एक-दूसरे के लिए बने थे। बस, जो कहा वो पूरा हो गया। हमारी मुलाकात बहुत जल्दी हो गई थी। जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब डिंपल कपाड़िया की शादी हो गई थी, ऐसे में मेरे पास काम करने के लिए कोई हीरोइन नहीं थी। इस तरह मैंने नीतू के साथ बहुत सारा काम किया। कभी-कभी तो एक दिन में दो शिफ्ट्स भी किए। एक-दूसरे के साथ हम ज्यादा समय बिताने लगे, जिसकी वजह से हमारे बीच नजदीकियां भी बढ़ने लगीं और हम प्यार में पड़ गए। हम शादी करना चाहते थे। हमारी बड़ी ही नार्मल लाइफ रही है। दूसरे कपल की तरह हमारे बीच भी झगड़े और बहस होते हैं, पर अंत में सब ठीक हो जाता है। हमारे लिए ये सब बहुत आसान रहा है'।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed