सब्सक्राइब करें

साउथ अभिनेत्री निधि अग्रवाल का फैंस ने बनवाया मंदिर, देखकर एक्ट्रेस हो गईं हैरान

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: दीपाली श्रीवास्तव Updated Mon, 15 Feb 2021 05:02 PM IST
विज्ञापन
Nidhhi Agerwal Fans Built A Temple In Her Name Actress Says I Am Shocked
अभिनेत्री निधि अग्रवाल - फोटो : Twitter

एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने अभी सिर्फ तमिल में दो ही फिल्मों में काम किया है और अभी वो तीसरी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन उनके फैन फॉलोइंग इतनी बढ़ चुकी हैं कि लोगों ने चेन्नई में उनका मंदिर बनवा दिया है। जी हां, तमिल एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के चाहने वालों ने ना सिर्फ उनका मंदिर बनवाया बल्कि उसकी पूजा भी कर रहे हैं। इस बात का पता जब एक्ट्रेस को चला तो वो हैरान हो गईं और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया भी दी।

loader
Trending Videos
Nidhhi Agerwal Fans Built A Temple In Her Name Actress Says I Am Shocked
एक्ट्रेस निधि अग्रवाल का मंदिर - फोटो : Twitter

दरअसल, निधि के फैन ने चेन्नई में उनका मंदिर बनवाया है। इस मंदिर में एक्ट्रेस की मूर्ति रखी गई है और लोग इस पर दूध चढ़ा रहे हैं और आरती उतार रहे हैं। इतना ही नहीं इसी मंदिर में लोग केक काटते हुए भी नजर आ रहे है। हालांकि, अभी चेन्नई में ये मंदिर कहां बनवाया गया है, इसकी सही लोकेशन नहीं पता चली है। लेकिन एक्ट्रेस के तमिल और तेलुगु फैंस ने इसे बनवाया है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Nidhhi Agerwal Fans Built A Temple In Her Name Actress Says I Am Shocked
निधि अग्रवाल - फोटो : Instagram

अपना मंदिर बनने की खबर मिलने के बाद निधि अग्रवाल ने कहा कि, 'उनके फैंस ने उन्हें वैलेंटाइन डे का तोहफा दिया है। मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं उन फैंस की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे प्यार से नहलाया।' निधि आगे कहती हैं, 'मैं अभी इंडस्ट्री में नई हूं। मैंने तमिल में सिर्फ दो फिल्में की हैं, कुछ की शूटिंग कर रही हूं। ऐसे में यह बेहद चौंकाने वाला है, लेकिन मैं काफी खुश हूं। मुझे पता नहीं था कि मेरे प्रशंसक इस हद तक जाएंगे और ऐसा कुछ करेंगे। मेरे पास कोई फैन पेज भी नहीं है।' 

Nidhhi Agerwal Fans Built A Temple In Her Name Actress Says I Am Shocked
निधि अग्रवाल - फोटो : Instagram

एक्ट्रेस बताती हैं कि, 'मैंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे बच्चों और जानवरों के लिए कुछ करने की इच्छा है। तो फैंस अब उनके लिए खाने का आयोजन भी कर रहे हैं और जानवरों के लिए कुछ प्लान कर रहे हैं। इस सब के लिए मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि सबके प्यार के लिए धन्यवाद। मैं आभारी हूं।'

विज्ञापन
Nidhhi Agerwal Fans Built A Temple In Her Name Actress Says I Am Shocked
निधि अग्रवाल - फोटो : Instagram

निधि अग्रवाल इन दिनों शेड्यूल ब्रेक पर हैं और वह आगे एक्टर पवन कल्याण के साथ अपनी तेलुगु फिल्म की शूटिंग करेंगी। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब किसी अभिनेता या अभिनेत्री का उनके प्रशंसकों ने मंदिर बनवाया है। इससे पहले एमजीआर, खुशबू, नमिता और हंसिका जैसे सेलेब्स का भी उनके फैंस ने मंदिर बनाया था। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed