पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के बाद भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद यह विवाद और गहराता नजर आ रहा है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने बिगड़ते हालात के लिए नुपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही, टीवी पर जाकर पूरे देश से माफी मांगने के लिए भी कहा। बता दें कि इस मामले में सियासत गरमा चुकी है और तमाम राजनीतिक हस्तियां बयानबाजी कर रही हैं। वहीं, फिल्म जगत से जुड़े कई सितारे भी नुपुर को आड़े हाथों ले चुके हैं। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि किसने क्या कहा...
Nupur Sharma: नुपुर शर्मा पर फूटा इन सिने हस्तियों का गुस्सा, स्वरा ने कहा, 'शर्मिंदगी का जश्न...'
फरहान अख्तर
एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। नुपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद भी उन्होंने बयान दिया। ट्विटर पर इस मामले में फरहान ने कहा, 'एक जबरदस्ती मांगी गई माफी कभी भी दिल से नहीं मांगी जाती।'
A forced apology is never from the heart.
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) June 5, 2022
ऋचा चड्ढा
इस मामले पर अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने भी अपनी टिप्पणी की। उन्हें जब लोगों ने ट्रोल किया तब भी वह मुखरता से जवाब देती नजर आईं। नुपुर के मामले में ऋचा ने कहा, 'अगर बयान किसी दबाव में वापस लिया जाए तो क्या यह माफी है? मौसी और समौसी को हर बार क्यों दोहराया जाता है और गैसलाइटिंग की जाती है। इतिहास साक्षी है कि जब जब जान बचानी थी, माफी ही काम आनी थी। अपने हीरोज का सम्मान करें।'
#ThinkingAloud Withdrawal of statement is nut apolozee. Is it even apolozee if extract under pressur ? Why Mausi n samausi is repeat n defend rubbish + gaslight alwayz. Tho itihaas is sakshi that,
— RichaChadha (@RichaChadha) June 6, 2022
Jab jab jaan bachani thi, maafi hi kaam aani thi ! Respct ur heroz ok?#SorryBabu pic.twitter.com/eArEPy8CQQ
दिव्येंदु शर्मा
मिर्जापुर फेम एक्टर दिव्येंदुर शर्मा ने भी नुपुर की टिप्पणी के खिलाफ लिखा, 'एक होती है बेइज्जती और एक होती है बहुत ज्यादा बेज्जती। हमने वो करा ली।' हालांकि, इसके बाद कुछ यूजर्स उन्हें भी ट्रोल करते नजर आए।
Ek hoti hai be-izzati aur ek hoti hai bahut zyada be-izzati.
— divyenndu (@divyenndu) June 6, 2022
Humne woh kara li..
विशाल ददलानी
सिंगर कंपोजर और सॉन्ग राइटर विशाल ददलानी ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि क्या बेवकूफ ट्विटर-भक्तों को इस नुकसान का एहसास भी है, जो नूपुर ने देश के संवेदनशील आर्थिक हालातों के दौर मे भारत को पहुंचाया है।'
