सब्सक्राइब करें

Nusrat Jahan Yash Dasgupta Relation: नुसरत जहां ने पहली बार सबके सामने कबूला यशदास गुप्ता संग इश्क, कहा- मैं प्यार में पड़ी, ये मेरी...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: शशि सिंह Updated Thu, 30 Dec 2021 01:18 PM IST
विज्ञापन
Nusrat Jahan confirms relationship with Yash Dasgupta at show Ishq with Nusrat
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता - फोटो : Instagram
loader
बंगाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। नुसरत ने निखिल जैन से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद से ही नुसरत जहां और एक्टर यश दासगुप्ता के बीच रिलेशन की खबरें आने लगीं थी। इस दौरान नुसरत जहां ने एक बेटे को भी जन्म दिया। उनके बेटे के पिता के नाम को लेकर भी कई तरह की बातें की जानें लगीं और आखिरकार बच्चे के जन्म सर्टिफिकेट पर यश दासगुप्ता का नाम होने के बाद ये साफ हो गया कि दोनों रिलेशन में हैं। अब आखिरकार नुसरत जहां ने पहली बार अपने और यश के रिश्तें को सबके सामने कबूल कर लिया है।


 
Trending Videos
Nusrat Jahan confirms relationship with Yash Dasgupta at show Ishq with Nusrat
यश दासगुप्ता, नुसरत जहां - फोटो : Instagram
नुसरत जहां ने हाल ही में अपने चैट शो में मां बनने के सफर के बारे में खुलकर चर्चा की थी और कहा था कि मैं अकेली मां नहीं हूं मेरे बच्चे के पास एक सामान्य पिता और मां भी है। अब नुसरत ने अपने शो 'इश्क विद नुसरत' में अपने और पार्टनर यश दासगुप्ता के रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। इस बार के 'इश्क विद नुसरत' के एपिसोड में एक्टर यश दासगुप्ता भी पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कई बातें बताईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Nusrat Jahan confirms relationship with Yash Dasgupta at show Ishq with Nusrat
यश दास गुप्ता, नुसरत जहां - फोटो : Instagram
चैट शो के दौरान नुसरत ने यश से पूछा, वह बताएं कि उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ। इस सवाल के जवाब में यश दासगुप्ता ने नुसरत से कहा कि अगर यही सवाल को उनसे करे तो वह क्या कहेंगी, मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे बीच सब कैसे शुरू हुई। इस सवाल का जवाब बेबाकी से देते हुए नुसरत ने कहा, मैं तुम्हारे साथ भाग गई थी। इस पर यश ने मजाकिया लहजे में कहा, तुम भाग गई थीं, तुम्हारा मतलब है कि हम सड़कों पर भागे। नुसरत बोलीं, नहीं नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी, यह सही शब्द है, हां मैं तुम्हारे साथ फरार हो  गई थी। आज के चैट शो का एपिसोड इसी विषय पर है, मेरा प्यार, मेरी चॉइस। इस बात को पूरा करते हुए नुसरत बोलीं, मैं तुम्हारे साथ प्यार में पड़ी ये मेरी चॉइस थी, बाकी सब इतिहास है।
Nusrat Jahan confirms relationship with Yash Dasgupta at show Ishq with Nusrat
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता - फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद यशदास ने नुसरत से पूछा कि वह अपने प्यार को कैसे परिभाषित करती हैं तो इसपर नुसरत ने कहा कि हर रोज एक दूसरे के साथ से खुशी मिलती है। प्यार आसान नहीं होता यह बहुत मुश्किल है, लेकिन आप इसे ढेर सारे प्यार के साथ निभा सकते हैं। निखिल जैन से नुसरत की शादी टूटने के बाद से ही, यश और नुसरत अपने रिलेशन को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं। यहां तक की नुसरत जहां की बेटे के जन्म के दौरान अस्पताल से लेकर उनके घर तक हर समय यश को उनके साथ ही स्पॉट किया गया था।
विज्ञापन
Nusrat Jahan confirms relationship with Yash Dasgupta at show Ishq with Nusrat
नुसरत जहां और निखिल जैन - फोटो : सोशल मीडिया
नुसरत जहां की पहली शादी बिजनेसमैन निखिल जैन से हुई थी। ये दोनों साल 2019 में तुर्की में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन इसके कुछ समय बाद साल 2020 से ही दोनों में अलगाव हो गया था और नुसरत ने इस शादी को भारत में अमान्य करार दे दिया था। इसी दौरान नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आने लगीं थी लेकिन निखिल जैन ने साफ कर दिया था कि वे इस बच्चे के पिता नहीं हैं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed