{"_id":"61cd5f4dbd57c460bd8000f0","slug":"nusrat-jahan-confirms-relationship-with-yash-dasgupta-at-show-ishq-with-nusrat","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Nusrat Jahan Yash Dasgupta Relation: नुसरत जहां ने पहली बार सबके सामने कबूला यशदास गुप्ता संग इश्क, कहा- मैं प्यार में पड़ी, ये मेरी...","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Nusrat Jahan Yash Dasgupta Relation: नुसरत जहां ने पहली बार सबके सामने कबूला यशदास गुप्ता संग इश्क, कहा- मैं प्यार में पड़ी, ये मेरी...
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: शशि सिंह
Updated Thu, 30 Dec 2021 01:18 PM IST
विज्ञापन
1 of 5
नुसरत जहां, यश दास गुप्ता
- फोटो : Instagram
Link Copied
बंगाली एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। नुसरत ने निखिल जैन से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों अलग हो गए। इसके बाद से ही नुसरत जहां और एक्टर यश दासगुप्ता के बीच रिलेशन की खबरें आने लगीं थी। इस दौरान नुसरत जहां ने एक बेटे को भी जन्म दिया। उनके बेटे के पिता के नाम को लेकर भी कई तरह की बातें की जानें लगीं और आखिरकार बच्चे के जन्म सर्टिफिकेट पर यश दासगुप्ता का नाम होने के बाद ये साफ हो गया कि दोनों रिलेशन में हैं। अब आखिरकार नुसरत जहां ने पहली बार अपने और यश के रिश्तें को सबके सामने कबूल कर लिया है।
Trending Videos
2 of 5
यश दासगुप्ता, नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
नुसरत जहां ने हाल ही में अपने चैट शो में मां बनने के सफर के बारे में खुलकर चर्चा की थी और कहा था कि मैं अकेली मां नहीं हूं मेरे बच्चे के पास एक सामान्य पिता और मां भी है। अब नुसरत ने अपने शो 'इश्क विद नुसरत' में अपने और पार्टनर यश दासगुप्ता के रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। इस बार के 'इश्क विद नुसरत' के एपिसोड में एक्टर यश दासगुप्ता भी पहुंचे थे। जिसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कई बातें बताईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
यश दास गुप्ता, नुसरत जहां
- फोटो : Instagram
चैट शो के दौरान नुसरत ने यश से पूछा, वह बताएं कि उनका रिश्ता कैसे शुरू हुआ। इस सवाल के जवाब में यश दासगुप्ता ने नुसरत से कहा कि अगर यही सवाल को उनसे करे तो वह क्या कहेंगी, मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे बीच सब कैसे शुरू हुई। इस सवाल का जवाब बेबाकी से देते हुए नुसरत ने कहा, मैं तुम्हारे साथ भाग गई थी। इस पर यश ने मजाकिया लहजे में कहा, तुम भाग गई थीं, तुम्हारा मतलब है कि हम सड़कों पर भागे। नुसरत बोलीं, नहीं नहीं, मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी, यह सही शब्द है, हां मैं तुम्हारे साथ फरार हो गई थी। आज के चैट शो का एपिसोड इसी विषय पर है, मेरा प्यार, मेरी चॉइस। इस बात को पूरा करते हुए नुसरत बोलीं, मैं तुम्हारे साथ प्यार में पड़ी ये मेरी चॉइस थी, बाकी सब इतिहास है।
4 of 5
नुसरत जहां और यश दासगुप्ता
- फोटो : सोशल मीडिया
इसके बाद यशदास ने नुसरत से पूछा कि वह अपने प्यार को कैसे परिभाषित करती हैं तो इसपर नुसरत ने कहा कि हर रोज एक दूसरे के साथ से खुशी मिलती है। प्यार आसान नहीं होता यह बहुत मुश्किल है, लेकिन आप इसे ढेर सारे प्यार के साथ निभा सकते हैं। निखिल जैन से नुसरत की शादी टूटने के बाद से ही, यश और नुसरत अपने रिलेशन को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहे हैं। यहां तक की नुसरत जहां की बेटे के जन्म के दौरान अस्पताल से लेकर उनके घर तक हर समय यश को उनके साथ ही स्पॉट किया गया था।
विज्ञापन
5 of 5
नुसरत जहां और निखिल जैन
- फोटो : सोशल मीडिया
नुसरत जहां की पहली शादी बिजनेसमैन निखिल जैन से हुई थी। ये दोनों साल 2019 में तुर्की में शादी के बंधन में बंधे थे, लेकिन इसके कुछ समय बाद साल 2020 से ही दोनों में अलगाव हो गया था और नुसरत ने इस शादी को भारत में अमान्य करार दे दिया था। इसी दौरान नुसरत की प्रेग्नेंसी की खबरें भी सामने आने लगीं थी लेकिन निखिल जैन ने साफ कर दिया था कि वे इस बच्चे के पिता नहीं हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।