अरमीना राणा खान पाकिस्तान की खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वह अक्सर शानदार लुक्स में अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अभिनेत्री इस समय अपने प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं लेकिन इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। हालांकि एक्ट्रेस ने भी ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
Armeena Rana Khan: प्रेग्नेंसी शूट को लेकर ट्रोल हुईं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
अरमीना खान ने अपने इंस्टाग्राम से पति के साथ पोज करते हुए कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें एक्ट्रेस को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है। ग्रे और पर्पल कलर की सैटिन ड्रेस में अरमीना बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। हालांकि उनका ये लुक यूजर्स को खासा रास नहीं आया और लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के कमेंट बॉक्स भी बंद किए हुए हैं। हालांकि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी से ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई है।
अरमीना खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा- "जितने लोगों को चिढ़ हुई है, मैं ईमानदारी से कह रही हूं कि बहुत हंसी आ रही है, बेचारी सुबह से उछल रहे हैं।" इसी के साथ उन्होंने बंदर और बंदरिया का हैशटैग भी यूज किया है। इसके बाद एक्ट्रेस ने दूसरा स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एक यूजर ने उन्हें अनफॉलो करने को कहा है। इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए अरमीना ने लिखा- "लेडीज एंड जेंटलमैन, ये कोई एयरपोर्ट नहीं है, इसलिए बिल्कुल जरूरी नहीं कि आप आने और जाने की डिटेल्स दें। धन्यवाद"।
अरमीना न सिर्फ ट्रोल्स को करारा जवाब दिया बल्कि सपोर्ट करने वालों को थैंक्यू भी कहा है। एक्ट्रेस ने अपने एक फैन के कमेंट का रिप्लाई देते हुए लिखा- "सच कहूं तो, मेरा पास आपके प्योर लव के अलावा कुछ नहीं है, ये ट्रोल्स अपने फेक अकाउंट से अन्य प्लेटफार्म से कमेटं करते हैं लेकिन आज मैं सिर्फ अपने शुभचिंतकों पर फोकस करूंगी। थैंक्यू माय लव।"