सब्सक्राइब करें

Kamal Haasan: राजराजा चोलन के समय में नहीं थी हिंदू धर्म की अवधारणा, कमल हासन के इस बयान से मचा बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: वर्तिका तोलानी Updated Thu, 06 Oct 2022 02:49 PM IST
विज्ञापन
Ponniyin Selvan 1 Kamal Haasan agrees with Vetrimaaran  Hindu religion was not there in Rajaraja Cholan period
कमल हासन - फोटो : सोशल मीडिया

"राजराजा चोलन के काल में 'हिंदू धर्म' जैसी कोई चीज नहीं थी"...फिल्म निर्माता-अभिनेता कमल हासन के इस बयान से बवाल मच गया है। दरअसल, हाल ही में अभिनेता, मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन-1' की विशेष स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। जहां उन्होंने फिल्म देखने के बाद 'पोन्नियिन सेल्वन-1' के नायक राजराजा चोलन को एक हिंदू राजा के रूप में चित्रित करने के हालिया विरोध के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि 'राजराजा चोलन के समय में हिंदू धर्म की अवधारणा ही नहीं थी और यह शब्द अंग्रेजों ने अपनी सुविधा के लिए गढ़ा था।" कमल हासन के इस बयान के बाद से ही बयान-बाजी का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि, इस विवाद की शुरुआत कमल हासन से नहीं बल्कि तमिल निर्देशक के बयान से हुई थी। आइए जानते हैं, निर्देशक ने आखिर ऐसा क्या कहा कि राजराजा के धर्म पर सवाल उठने लगे हैं। पढ़िए...

Trending Videos
Ponniyin Selvan 1 Kamal Haasan agrees with Vetrimaaran  Hindu religion was not there in Rajaraja Cholan period
पोन्नियिन सेल्वन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन - फोटो : social media

दरअसल, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तमिल निर्देशक वेत्रिमारन ने कहा था कि राजराजा चोलन हिंदू राजा नहीं थे। वेत्रिमारन ने एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि ''हमारे प्रतीक लगातार हमसे छीने जा रहे हैं। वल्लुवर का भगवाकरण हो रहा है। राजराजा चोलन को लगातार हिंदू राजा कहा जा रहा है।'' बता दें कि वेत्रिमारन की यह टिप्पणी फिल्म निर्माता मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पोन्नियिन सेलवन-1 की रिलीज से कुछ दिन बाद आई थी, जिसके बाद सम्राट की धार्मिक पहचान को लेकर बहस शुरू हो गई।  

विज्ञापन
विज्ञापन
Ponniyin Selvan 1 Kamal Haasan agrees with Vetrimaaran  Hindu religion was not there in Rajaraja Cholan period
एच राजा

वेत्रिमारन के दावे पर भाजपा नेता एच राजा भड़क गए। उन्होंने निर्देशक के दावे को खारिज करते हुए कहा कि राजराजा चोलन एक हिंदू राजा थे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि "मैं वेत्रिमारन की तरह इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ तो नहीं हूं, लेकिन यह पता है कि राजराजा चोलन ने दो चर्चों और मस्जिदों का निर्माण करवाया था। इतना ही नहीं उन्होंने खुद को शिवपाद सेकरन भी कहा था। फिर वह तब हिंदू कैसे नहीं हुए?'' भाजपा नेता के बयान के बाद कमल हासन, वेत्रिमारन के समर्थन में आ गए।

Ponniyin Selvan 1 Kamal Haasan agrees with Vetrimaaran  Hindu religion was not there in Rajaraja Cholan period
पोन्नियिन सेल्वन में विक्रम चियान - फोटो : social media

कमल हासन ने इतिहास को बढ़ा-चढ़ाकर पेश न करने की सलाह दी। अभिनेता ने कहा, "राजराजा चोलन के काल में हिंदू नाम का कोई धर्म ही नहीं था। बस वैणवम, शिवम और समानम नामक धर्म थे। हिंदू शब्द तो अंग्रेजों द्वारा गढ़ा गया था। उन्होंने थुथुकुडी को तूतीकोरिन में बदल दिया।" इतना ही नहीं कमल हासन ने यह तक कह डाला कि इतिहास पर आधारित 'पोन्नियिन सेल्वन-1' का जश्न मनाने का क्षण है। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed