इस वक्त पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है। इस महामारी से जीतने के लिए पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच कई बॉलीवुड सितारों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में अब तेलुगू स्टार प्रभास का नाम भी जुड़ गया है। इसकी जानकारी प्रभास के ट्विटर अकाउंट द्वारा दी गई है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए आगे आए बाहुबली प्रभास, दान कर दिए चार करोड़ रुपये
तेलुगू स्टार प्रभास ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपये दान किए हैं। प्रभास ने गुरुवार (26 मार्च) को 3 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में और 50-50 लाख रुपये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किए हैं। इससे पहले पवन कल्याण, चिरंजीवी, रजनीकांत और नितिन जैसे स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पैसे डोनेट करने का एलान कर चुके हैं।
Darling #Prabhas contributes
4 Crores to the government to fight against #coronavirus 👏🙏
3 crores to @PMOIndia Relief Fund & 50 lakhs each to @TelanganaCMO Relief Fund and @AndhraPradeshCM Relief Fund 🙌#StayHomeStaySafe#IndiaBattlesCoronavirus pic.twitter.com/tPxwyK6ugQ