{"_id":"65112b56cf4a5b0c0407e40b","slug":"priyanka-chopra-blesses-the-newly-weds-parineeti-chopra-and-raghav-chadha-as-they-share-the-wedding-pictures-2023-09-25","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Parineeti-Raghav: परिणीति-राघव की तस्वीरों पर 'मिमी दीदी' का रिएक्शन, शादी में शरीक न होने का दुख किया बयां","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Parineeti-Raghav: परिणीति-राघव की तस्वीरों पर 'मिमी दीदी' का रिएक्शन, शादी में शरीक न होने का दुख किया बयां
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: आकांक्षा गुप्ता
Updated Mon, 25 Sep 2023 12:10 PM IST
सार
परिणीति-राघव ने अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैंस को इनकी शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार था। दोनों इन फोटोज में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बीते दिन 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस क्यूट कपल की शादी पिछले काफी समय से सुर्खियां बटोर रही थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। परिणीति की 'मिमी दीदी' प्रियंका चोपड़ा किसी कारण इस शादी में शामिल नहीं हुईं। हालांकि, सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने परिणीति-राघव को अपना खूब प्यार दिया है।
प्रियंका चोपड़ा ने राघव और परिणीति को पोस्ट के जरिए शादी की बधाई दी है। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरे साझा की हैं। दोनों के पोस्ट पर परिणीति की 'मिमी दीदी' ने कमेंट करते हुए बधाई दी। उन्होंने कमेंट कर लिखा, 'मेरी ब्लेसिंग आप दोनों के साथ हैं।' इसके साथ ही 'दिल, आग और सेड इमोजी' शेयर किया है।
Feroz Khan Birthday: हीरो से ऐसे खूंखार खलनायक बने फिरोज खान, उनके राजसी अंदाज ने वर्षों किया बॉलीवुड पर राज
परिणीति-राघव के जयमाल की तस्वीर
- फोटो : social media
बता दें कि परिणीति-राघव ने अपनी शादी की कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। फैंस को इनकी शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतजार था। दोनों इन फोटोज में बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। इनकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड के पॉवर कपल बन गए हैं। दोनों की जोड़ी पर फैंस की निगाह तब पड़ी थी, जब दोनों को एक-साथ लंच डेट एंजॉय करते देखा गया था।
परी-राघव की शादी की तस्वीरें आईं सामने
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।