सब्सक्राइब करें

शाहरुख के जबरा फैन हैं राजकुमार राव, एक झलक पाने के लिए किस हद तक गुजर गए थे...

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Trainee Trainee Updated Sat, 02 Nov 2019 12:16 PM IST
विज्ञापन
rajkumar rao stood for 7 hours outside shahrukh khan house mannat to see him
rajkummar rao - फोटो : file photo

राजकुमार राव आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। उनकी एक्टिंग की तारीफ न सिर्फ देश में होती है बल्कि विदेश में भी होती है। लेकिन एक वक्त ऐसा था जब राजकुमार राव को कोई नहीं जानता था। राजकुमार एक आम लड़के की तरह मुंबई में हीरो बनने का सपना लेकर गए थे। शाहरुख खान के लिए राजकुमार की दीवानगी इस कदर थी की पहली बार मुंबई आते ही वो शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके घर 'मन्नत' के बाहर छह से सात घंटे तक खड़े रहे थे लेकिन फिर भी वो शाहरुख से नहीं मिल पाए थे। हालांकि उन्हें बाद में शाहरुख खान से मिलने का मौका मिला था।

loader
Trending Videos
rajkumar rao stood for 7 hours outside shahrukh khan house mannat to see him
Made in China - फोटो : social media

नेहा धूपिया के मशहूर टॉक शो ' नो फिल्टर नेहा ' में राजकुमार अपनी आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो में बातचीत के दौरान राजकुमार ने नेहा को अपने फैन होने का एक मजेदार किस्सा सुनाया। राजकुमार ने अपने संघर्ष के दिनों के दौरान अपने रोल मॉडल शाहरुख खान को देखने के लिए कितनी मेहनत की, इस पर लंबी बात की। राजकुमार ने बताया कि वो शाहरुख के घर के बाहर कई घंटों तक खड़े थे हालांकि उन्हें गौरी खान को देखने का तो मौका मिल गया था लेकिन शाहरुख खान को देखने से चूक गए थे। राजकुमार राव बाद में शाहरुख से महबूब स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
rajkumar rao stood for 7 hours outside shahrukh khan house mannat to see him
rajkumar rao

राजकुमार राव जब बॉलीवुड में अपना नाम बना चुके थे और महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे उस वक्त उन्हें वहां शाहरुख खान के शूटिंग करने की खबर मिली थी। राजकुमार यह सुनकर अपना सारा काम छोड़कर शाहरुख से मिलने उनकी वैन में पहुंच गए थे। राजकुमार ने बताया कि शाहरुख खान उनसे बहुत गर्मजोशी के साथ मिले थे, वो राजकुमार के बारे में काफी कुछ जानते थे जिसे सुनकर राजकुमार इस मुलाकात पर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। राजकुमार राव ने कहा कि शाहरुख खान बहुत ही प्यार से और शांत होकर बात कर रहे थे।

rajkumar rao stood for 7 hours outside shahrukh khan house mannat to see him
शाहरुख खान - फोटो : पीटीआई

शाहरुख खान से आज राजकुमार राव का रिश्ता बहुत अच्छा हो गया है। राजकुमार ने नेहा को बताया कि वो बिना संकोच के शाहरुख खान को कॉल या मैसेज कर सकते हैं और उनसे कभी भी मिल सकते हैं लेकिन फिर भी उनके अंदर का फैन कभी नहीं मरेगा और वो ताउम्र शाहरुख खान के फैन रहेंगे। राजकुमार ने कहा कि जब भी वो शाहरुख से बात करते हैं वो उतने ही उत्साहित हो जाते हैं जितने की पहली बार मिलने के वक्त थे। राजकुमार राव ने शाहरुख के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में भी बात की। राजकुमार ने कहा की शाहरुख खान अपनी रियल लाइफ में बहुत ही नर्म दिल हैं और अपने दोस्तों का बहुत ख्याल रखते हैं।

विज्ञापन
rajkumar rao stood for 7 hours outside shahrukh khan house mannat to see him
khans

बॉलीवुड में तीनों खान का सिक्का चलता है। उनसे बराबरी के सवाल पर राजकुमार राव ने कहा कि तीनों खान से मुकाबला करना और कंपेयर करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। शाहरुख खान सर, आमिर खान सर और सलमान खान सर ने बहुत बेहतरीन फिल्में की हैं और उनका काम लाजवाब है। एक फिल्म के न चलने पर उनके काम पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। 
 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed